क्राइमबड़ी खबरेबिहार

देर रात असामाजिक तत्वों ने जिला परिषद जिप सदस्य के घर पर हमला पुलिस 2 घंटे लेट पहुंचे परिजन दहशत में

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

गोपाल कुमार की रिपोर्ट 

मधुबनी / खुटौना थाना के खुटौना पुरानी बाजार हटिया गाछी में मंगलवार देर रात असामाजिक तत्वों ने जिला परिषद जिप सदस्य चंद्रभूषण साह के घर पर हमला किया। इस हमले से परिवार के सदस्यों में डर और भय का माहौल है। जिप सदस्य चंद्रभूषण साह ने बताया कि उन्होंने पहले भी प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। बुधवार सुबह उन्होंने खुटौना थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई थी, किंतु प्रशासन द्वारा कोई करवाई नहीं की गई और न ही इस संबंध में जानकारियां ली। स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात असामाजिक तत्वों ने घर के बाहर जमकर उत्पात मचाया और कई ऐसे बम फोड़े जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। इस बाबत घटना की सूचना मिलने के बावजूद खुटौना पुलिस को पहुंचने में करीब एक घंटा से ज्यादा समय लग गया। इससे अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है। स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।

जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है ,तो आम नागरिक का क्या होगा

 

स्थानीय निवासियों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे संभव होगी। कुछ दिन पहले भी खुटौना में एक नाबालिग द्वारा देशी कट्टे से हमला किया गया था। उस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की थी, लेकिन अब इस नई घटना से लोग डरे हुए हैं।

खुटौना बाजार के लोग प्रशासन से दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने प्रखंड क्षेत्र में डर और भय का माहौल उत्पन्न कर दिया है। इस संबंध में फुलपरास के एसडीपीओ सुधीर कुमार ने आश्वासन दिया है। कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। दोषियों के ऊपर कड़ी करवाई की जाएगी।