बिहार

छात्रों के स्वाभिमान को चुनौती देना प्रशांत किशोर को पड़ेगा भारी: आम आदमी पार्टी यूथ विंग

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/बीती रात बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा वॉटर कैनन और लाठीचार्ज की घटना के बाद प्रशांत किशोर ने धरना स्थल पर पहुंचकर छात्रों को राजनीति करने का आरोप लगाया। जब छात्रों ने उनके ऊपर आंदोलन का राजनीतिकरण करने और अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का आरोप लगाया, तो प्रशांत किशोर भड़क गए और बोले, “कंबल हमसे लोगे और राजनीति करोगे।

इस घटना पर आम आदमी पार्टी यूथ विंग (AYW) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हिमांशु पटेल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर छात्रों को धमकाना बंद करें। 2-4 कंबल बांटकर छात्र आंदोलन को खरीदा नहीं जा सकता। पटना विश्वविद्यालय के छात्र बिहार की राजनीति की दिशा और दशा तय करते हैं। उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयास न करें।

डॉ. पटेल ने कहा कि प्रशांत किशोर सत्ता पक्ष के साथ मिलकर छात्रों के आंदोलन को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशांत किशोर ने अपनी गुंडागर्दी और छात्रों को धमकाना बंद नहीं किया, तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।

डॉ. पटेल ने कटाक्ष करते हुए कहा, प्रशांत किशोर बताएं उन्हें कितना कंबल चाहिए और अपना पता सार्वजनिक करें। बिहार के छात्र उनके पते पर दस गुना कंबल भेजने का काम करेंगे। बिहार के छात्र गरीब हो सकते हैं, लेकिन उनके स्वाभिमान का पतन नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी छात्रों के साथ खड़ी है और उनके भविष्य को बर्बाद करने की किसी भी साजिश का विरोध करेगी। डॉ. पटेल ने प्रशांत किशोर को चेतावनी दी कि वह छात्रों के आंदोलन से दूर रहें और अपनी राजनीति कहीं और जाकर करें।