सुमन कुमार को पीजीटी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में मिला तीसरा रैंक
न्यूज डेस्क
मधुबनी/बीपीएससी द्वारा आयोजित पीजीटी (11वीं- 12वीं ) शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में खुटौना प्रखंड के मधुपुर गांव निवासी सुमन कुमार को शानदार सफलता मिली है। बीसी कोटि में उसे तीसरा रैंक मिला है। उनका विषय गणित है। उसने प्रखंड का नाम रोशन किया है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता आशा देवी, पिता अवकाशप्राप्त शिक्षक नसीबलाल यादव, भाभी शिक्षिका पूनम कुमारी, ज्येष्ठ भ्राता लदनियां प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक शैलेन्द्र कुमार के आशीर्वाद व अनवरत अध्ययनशीलता को दिया है। इनके परीक्षा परिणाम पर नाना हरिहर यादव, प्रो. हरिश्चंद्र यादव, कुमार नीलारविन्द, देवेन्द्र यादव, मुखिया कपिलेश्वर यादव, धनिकलाल यादव, डाॅ. के डी यादव, सूर्य नारायण यादव, मंगल यादव, अरुण कुमार,अजय कुमार समेत सैकड़ों लोगों ने प्रसन्नता प्रकट की है।