महिला CO थाने में बंद ,फफक-फफक लगा रही गेट खोलने की गुहार ,थानेदार बना दबंग (बिहार हलचल न्यूज़ इस वीडियो को पुष्टि नहीं करती)
बिहार / सीतामढ़ी जिले के अंचलाधिकारी मोनी कुमारी को थाने में बंद करने का मामला तेजी से फैल रहा है । एक वायरल वीडियो में सीओ थाने के कमरे में बंद दिख रही हैं और रो रही हैं। बिहार राजस्व सेवा संघ (बिरसा) ने थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है और जनता दरबार का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सीओ मोनी कुमारी एक महिला सिपाही से गेट खोलने की विनती कर रही हैं।
महिला सिपाही से उसका वीडियो भी बना रही हैं। रोते हुए सीओ महिला सिपाही से पूछ रही हैं, किसके आदेश से बंद की हुई है? इस पर महिला सिपाही कहती है कि वह अपनी ड्यूटी कर रही है। सीओ फिर पूछती हैं कि बड़ा बाबू के आदेश से बंद किया गया है। सीओ आगे पूछती हैं कि बंद करने का लिखित आदेश कहां है।फिर कहती हैं कि आप पुलिस वालों का कोई क्या बिगाड़ सकता है।
बंद करने का आदेश दीजिये और गेट खोलिए गेट खोलिए
यह कहते-कहते सीओ फफक-फफक कर रोने लगती हैं। वीडियो में महिला सिपाही सीओ को वीडियो बनाने से रोकती हुई भी दिख रही है।
इस घटना के बाद बिहार राजस्व सेवा संघ (बिरसा) ने आंदोलन का ऐलान किया है। संघ ने विभागीय ACS को एक मांग पत्र सौंपा है।
इसमें थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की गई है। संघ ने कहा है कि जब तक थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तब तक बिहार के सभी सीओ शनिवार को थाने में लगने वाले जनता दरबार का बहिष्कार करेंगे। संघ ने सीओ की सुरक्षा की मांग भी की है। इस मामले की जांच सदर एसडीओ और सदर डीएसपी को सौंपी गई है। डीएम और एसपी ने दोनों अधिकारियों को जांच की जिम्मेदारी दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। देखना होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।

