केंद्रीय मंत्री ललन सिंह द्वारा अल्पसंख्यकों पर दिये गए बयान से स्पष्ट होता है कि जदयू भाजपा के विचारों पर चल रही है: एजाज अहमद
कल रविवार को मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में आयोजित जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि बिहार का अल्पसंख्यक समुदाय नीतीश कुमार की पार्टी को वोट नहीं देता है।
जबकि उनके 19 वर्षों के कार्यकाल में अल्पसंख्यकों के लिए जितना विकास हुआ है, वह आजादी के बाद बिहार के इतिहास में किसी ने नहीं किया। ललन सिंह के इस बयान के बाद से ही बिहार की राजनीति में बवाल मचा है।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान पर बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के विचारों में समाहित करने वाली जनता दल यू बिहार में नफरत का माहौल खड़ा करने वाली भाजपा को प्रोत्साहित कर रही है।
और कहीं ना कहीं इस तरह का माहौल खड़ा करके मुसलमान के खिलाफ बोल रही है। ललन सिंह का यह बयान स्पष्ट करता है कि जनता दल यू की सोच और विचार भाजपा के पक्ष में है और भाजपा को खुश करने में जनता यू के नेता लगे हुए हैं ।

