बिहारक्राइम

लोमड़ी के हमले से खुटौना में दहशत दो लोग घायल

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रिपोर्ट – गोपाल कुमार नेगी

मधुबनी / खुटौना में रविवार देर रात लोमड़ी के हमले से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना खुटौना गांधी चौक के पास की है, जहां अचानक लोमड़ी ने हमला कर दिया।

IMG 20241125 WA0006 लोमड़ी के हमले से खुटौना में दहशत दो लोग घायल घटना के दौरान खुटौना निवासी ललन चौधरी, जो इंदिरा चौक पर फल का दुकान चलाते हैं, लोमड़ी के हमले का शिकार हुए। वहीं, दूसरा घायल पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी अफजल है, जो खुटौना में फेरी का काम करते हैं। अफजल ने बताया कि वह गांधी चौक पर चाय पीने गए थे, तभी लोमड़ी ने अचानक उन पर हमला कर दिया।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है। बच्चे और महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, और लोग अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

IMG 20241125 WA0007 लोमड़ी के हमले से खुटौना में दहशत दो लोग घायल घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई है, लेकिन आरोप है कि प्रशासन ने केवल खानापूर्ति की है। लोगों ने प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की निष्क्रियता के कारण इलाके में लोमड़ी का आतंक बढ़ता जा रहा है।