बिहारक्राइम

(शराब पीने वाले या बेचने वाले नहीं बजेंगे ‘ लदनिया पुलिस तैयार) , 20 बोतल नेपाली शराब लदे बाइक सवार पकड़ा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/ लदनियां थाना पुलिस ने दिवा गस्ती के दौरान 20 बोतल शराब के साथ दो बाइक सवार को पकड़ा।

दोनों शराब धंधेबाज योगिया गांव के लगभग 26 वर्षीय हरिनारायण यादव एवं लगभग 22 वर्षीय कमलेश कुमार यादव के रुप में की गई।

थाना अध्यक्षक धनन्जय कुमार  ने बताया कि एएसआई श्रवण कुमार के आवेदन के आलोक में दिनांक 24 अक्टूबर 024 को कांड संख्या- 358/ 024 दर्ज कर आरोपी हरिनारायण यादव एवं कमलेश कुमार यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है