क्राइम

छापेमारी के बाद हस्ताक्षर वाली पंचनामा सूची सार्वजनिक करना चाहिए: तेजस्वी यादव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना:/नौकरी के बदले जमीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी की लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, उनके स्वजन एवं राजद नेता के ठिकानों पर शुक्रवार को हुई छापेमारी के बाद शनिवार को बरामद की सूची जारी की गई है।

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सूत्रों के हवाले से इधर-उधर की भ्रामक अफवाह फैलाने अथवा खबर प्लांट करवाने के बजाय रेड के बाद हस्ताक्षर के साथ पंचनामा की जो सूची बनती है, उसे सार्वजनिक कर देना चाहिए।

बेचारे भाजपा नेताओं को किया इज्जत रहेगी सोच लो। उपमुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट के दूसरे हिस्से में यह लिखा कि याद करिए 2017 में भी कथित आठ हजार करोड़ के लेनदेन, हजारों करोड़ का माल, सैकड़ों संपतिया की बात चली थी। अभी चंद महीने पहले गुरुग्राम में और अरबों का व्हाइट लैंड कंपनी का अर्बन क्यूब माल भी मिला था। भाजपाई ऑफ कथित 600 करोड़ का नया हिसाब लाने से पहले अपने सूत्रों को पुराना हिसाब दे देना चाहिए।