बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी
न्यूज़ डेस्क
पटना /बिहार में मोकामा और गोपालगंज विधानसभा के सीटों पर उपचुनाव होना है। इसके लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है।लिस्ट में बिहार बीजेपी के कई बड़े नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है। बीजेपी के ये स्टार प्रचारक दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जासवाल, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं।
बीजेपी की जारी स्टार प्रचारक की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, गिरिराज सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, पूर्व मंत्री मंगल पांडे, प्रेम कुमार, नंद किशोर यादव सहित कई नेता शामिल हैं। ये स्टार प्रचारक गोपालगंज और मोकामा में चुनाव प्रचार करके बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। दोनों सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 6 नवंबर को होगी।
मोकामा विधानसभा सीट से बीजेपी ने नेता ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को प्रत्याशी बनाया है। सोनम देवी का मुकाबला आरजेडी की प्रत्याशी नीलम देवी से है। नीलम देवी राजद के पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी हैं। एक मामले में अनंत सिंह के सजायाफ्ता होने के बाद उनकी विधायकी चली गई और मोकामा सीट खाली हो गई। वहीं गोपालगंज से बीजेपी की उम्मीवार कुसुम देवी हैं। कुसम देवी दिवंगत सुभाष सिंह की पत्नी हैं। उनका मुकाबला आरजेडी के मोहन गुप्ता से है। बीजेपी के विधायक रहे सुभाष सिंह के निधन से गोपालगंज सीट खाली हो गई।