अमौर SH-99 में तेज रफ्तार LPG ट्रक ने बच्ची को कुचला
शम्भु कुमार राय की रिपोर्ट
पूर्णिया/बिहार जिले के अमौर थानाक्षेत्र के 10वीं में पढ़ने वाली 15 वर्षीया छात्रा गुड्डी पिता मोईज ट्रक के चपेट में आ गई । सड़क पार करने में कोचिंग जाते समय उसे ट्रक ने कुचल दिया।
उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गुस्साए लोगों ने ट्रक और चालक को भागने के क्रम में गेरूआ चौक समीप घेरकर पकड़ लिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया अमौर के निवासी मोईज की 15 वर्षीय बेटी गुड्डी अपने साथियों के साथ सुबह कोचिंग जा रही थी।
आइडियल पब्लिक स्कूल अमौर में 10 वीं में पढ़ती थी। सुबह साढ़े सात बजे घर से निकली मछली हाट अमौर के पास सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से आ रहे गैस लदा ट्रक ने गुड्डी को चपेट में ले लिया।