इन दिनों सरकारी स्कूलों में छुट्टी को लेकर घमासान मचा
न्यूज़ डेस्क
पटना / बिहार में सरकारी स्कूलों में छुट्टी को लेकर घमासान मचा हुआ है। राज्य के मुस्लिम इलाकों में करीब 500 स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी होने पर एन डी ए नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है।एक तरफ जहां बीजेपी और जेडीयू नेता आमने-सामने आ गए तो वहीं दूसरी तरफ जीतनराम मांझी की पार्टी हम ने भी बी जे पी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बिहार के सरकारी स्कूलों में जिस तरह से पढ़ाई चल रही है उसी तरह चलेगी, किसी के कहने पर उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा ।
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर उर्दू स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी हो रही है तो किसी और के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। जिन लोगों को ऐसा लग रहा है कि बिहार के स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी हो रही है तो यही सवाल जम्मू-कश्मीर में क्यों नहीं पूछते हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूल-कॉलेजों में शुक्रवार को ही छुट्टी होती है।

