Uncategorized

चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार द्वारा पटना जी.पी.ओ में विशेष विरूपण का विमोचन किया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/ अंतर्राष्ट्रीय व्याघ्र दिवस के उपलक्ष्य में, बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री अनिल कुमार द्वारा आज पटना जी.पी.ओ में विशेष विरूपण का विमोचन किया गया। यह विशेष विरूपण बाघों के संरक्षण और उनके प्राकृतिक आवास के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जारी किया गया है।
इस अवसर पर श्री अनिल कुमार ने बताया, “बाघ हमारे पारिस्थितिकी तंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उनका संरक्षण न केवल जैव विविधता को बनाए रखने के लिए आवश्यक है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर को भी संरक्षित करता है। इस विशेष विरूपण के माध्यम से हम समाज में जागरूकता फैलाने और लोगों को बाघों के महत्व को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। हमें गर्व है कि बिहार डाक परिमंडल इस महत्वपूर्ण प्रयास में योगदान दे रहा है।
इस अवसर पर श्री पवन कुमार, डाक निदेशक, श्री रंजय कुमार सिंह, मुख्य डाकपाल, पटना जीपीओ, श्री अनिल कुमार, उप मुख्य डाकपाल (प्रशासन), पटना जीपीओ, श्रीमती कुमारी सरिता, उप मुख्य डाकपाल (मेल एवं खजाना), श्री रोबिन चंद्रा, सहायक डाक निदेशक (फिलाटेली), श्री प्रणव मोहन, डाक निरीक्षक (जन शिकायत) पटना जीपीओ सहित पटना जीपीओ के कर्मचारीगण, कई गणमान्य डाक टिकट संग्रहकर्ता, मीडियाकर्मी एवं आमजन उपस्थित रहे।
उपस्थित सभी लोगों ने वन्यजीव संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए बाघों के संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई एवं इस पहल की सराहना करते हुए बाघों के संरक्षण के लिए सक्रिय रूप से भाग लेने की प्रतिज्ञा की।