बिहार

जिला स्तरीय पदाधिकारियो की सप्ताहिक बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

मधुबनी/बिहार समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ प्रत्येक सप्ताह को आयोजित होने वाली बैठक में सभी जिलास्तरीय विभागों के गतिविधियों की समीक्षा की गई।जिला नीलाम पत्र शाखा, जिला लोकायुक्त कोषांग, जिला विधि शाखा, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, जिला स्थापना शाखा सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण विभागों के गतिविधियों की समीक्षा की गई।

banner 5 जिला स्तरीय पदाधिकारियो की सप्ताहिक बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपने अपने कार्यालय में कर्मियों की कर्मपुस्तिका नियमित रूप से संधारित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके द्वारा किए जाने वाले निरीक्षण के दौरान वे कर्मपुस्तिका की जांच करेंगे की किस कर्मी को कितना कार्य सौंपा गया। उन्होंने कितने कार्यों का निष्पादन किया। लंबित चल रहे मामलों में अनावश्यक रूप से देरी से देखी जा रही है। इसे रोकने के लिए अगली बैठक से जिस विभाग द्वारा प्रगति नहीं की जाएगी उनके वरीय पदाधिकारी का उक्त दिवस का वेतन अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। अतः उन्होंने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा है।

Advertisment 1 जिला स्तरीय पदाधिकारियो की सप्ताहिक बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश

बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, वरीय उप समाहर्ता, आरती कुमारी, वरीय उप समाहर्ता साहब रसूल, वरीय उप समाहर्ता, बालेंदु पांडे, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी आर के सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी, निदेशक, डीआरडीए, डॉ राजेश्वर प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक गणेश कुमार सहित जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।