बड़ी खबरेदेश - विदेश

समतामूलक एवं समरस समाज की स्थापना में शिक्षा की अहम भूमिका

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहटा /रामकुंज एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में रामकुंज पब्लिक आवासीय विद्यालय बिहटा का 24 वाॅ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाई गई। वैदिक रीति रिवाज से प्रज्ञा मंडल बिहटा द्बारा गायत्री दिप यज्ञ एवं हवन कृर्तन आयोजित की गई उक्त अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुए स्कूल के प्राचार्य रंजय कुमार ने कहा
कि किसी भी राष्ट्र के सतत् विकास , समतामूलक एवं समरस समाज की स्थापना में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं तथा सामाजिक प्रगति, शैक्षणिक वातावरण, अर्थव्यवस्था एवं लोक कल्याण कार्य प्रभावित करतीं हैं।

जिसमें नवाचार, रोजगार, आर्थिक विकास व संस्कृति का बढ़ावा मिलतीं है उन्होंने कहा कि स्कूल संगठित होकर तकनीकी का विकास, संस्थागत तालमेल, वर्तमान व भविष्य की आवश्यकताओ को ध्यान रखकर स्कूल शिक्षा का विकास करें तों देश के लिए रौल माॅडल बन सकता है समतामूलक एवं सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षा की अहम भूमिका होती है ।

उन्होंने छात्र छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि जहां कहीं रहे उचित शिक्षक व अभिभावकों के मार्गदर्शन में शिक्षा ग्रहण कर देश के नवनिर्माण, अर्थव्यवस्था, सभ्यता संस्कृति एवं सभ्य समाज के निर्माण महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें और अपनी गौरवशाली इतिहास को सहेज कर रखने सहयोग करें उपस्थित लोगों में ई अजय यादव, लाल बाबू प्र प्रो सुदामा प्र यादव प्रो वीरेंद्र कुमार सिंह , पं सतेन्द्र सिन्हा, दिनकर बाबू,बिजय जी, रविन्द्र भास्कर, मदन राय रामबाबू, शिवजी राय संकेश कुमार, धनंजय कुमार, प्रो चंद्रेश्वर राय अशोक कुमार राजकुमार राम प्रयाग सिंह, शिवजी यादव , पवन कुमार, प्रतीक्षा मिश्रा, रविन्द्र सर इत्यादि शामिल थे।