बिहारमनोरंजनसंस्कृति

भोजपुरी शूटिंग के सेट पर पहुंचे धर्म प्रकाश रूद्र बढ़ाया कलाकारों का हौसला

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

नालन्दा / ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन बिहार झारखंड के राज्य प्रभारी धर्म प्रकाश रुद्र भोजपुरी फिल्म तथा गाने के शूटिंग स्थल पर पहुंचे यह सूट बिहार के पर्यटन स्थल राजगीर तथा नालंदा के कई स्थानों पर फिल्माया जा रहा था।

राजगीर के वैतरणी घाट पहुंचकर धर्म प्रकाश रूद्र ने पहले तो कोरियोग्राफर /डायरेक्टर गणेश कुमार अक्षत को आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद कहा तथा उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आप बिहार के कलाकारों को आगे बढ़ाने को लेकर प्रयासरत हैं यह काफी काबिले तारीफ है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे नालंदा तथा हमसभी के लिए काफी खुशी की बात है की आप बिहार शरीफ जैसे शहर में जन्म लेकर एक ही घर में आप तीनों भाई एक मेकअप आर्टिस्ट दूसरा डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी और आप कोरियोग्राफर तथा एक बेहतरीन निर्देशक है। श्री रुद्र ने सिंगर तथा अभिनेता मुन्नीलाल प्यारे को अपने जीवन में बेहतरीन कला के प्रदर्शन करने को लेकर अनंत अनंत शुभकामनाएं देते हुए कहा की भोजपुरी में आपने अपना एक नाम बनाया है यह नालंदा के लिए काफी गर्व की बात है साथ उन्होंने लोगों से अश्लील मुक्त गाने गाने के लिए भी अपील करते हुए कहा ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन हर एक आर्टिस्ट के साथ है कभी भी किसी प्रकार की कोई परेशानी आने पर ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन हर कलाकारों को हर संभव मदद करने का प्रयास करता रहेगा और साथ ही हर बार की तरह श्री रूद्र ने बिहार सरकार से कलाकारों के कला को पहचानते हुए उनके बेहतर भविष्य के लिए बिहार में फिल्म सिटी बनाने को लेकर तथा बिहार में सब्सिडी देने को लेकर अपनी मांग रखी।