बिहार

मधुबनी जिले में यातायात व्यवस्था सुदृढ होगी : D M

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

परफिप
मधुबनी /जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने मधुबनी शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं महत्वपूर्ण सड़को को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर अपने कार्यालय कक्ष में शहर के मेयर, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त सहित सभी संबंधित वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में वैसे कई महत्वपूर्ण सड़को को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु निर्णय लिया गया जहाँ अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था की समस्या है।
थाना मोड़ से वाटा चौक होते हुए शंकर चौक, थाना मोड़ से गिलेशन होते हुए गाँधी चौक एवं सप्ता तक, शंकर चौक से आर0के0कॉलेज तक, चौभच्चा चौक से बबुना मोड़ एवं कोतवाली चौक से दरगाह तक आदि महत्वपूर्ण सड़को की अविलम्ब अतिक्रमण मुक्त करने हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया ताकि उक्त सड़कों पर यातायात सुचारू रूप से कायम किया जा सके। जिला पदाधिकारी ने स्टेडियम रोड को अविलंब मोटररेबुल करने हेतु कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को दिया निर्देश।उन्होंने पंडौल से रामपट्टी बाईपास सड़क के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। रामपट्टी से राजनगर सड़क के निर्माण हेतु शीघ्र सभी आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पथ निर्माण विभाग को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया। 13 नंबर गुमटी पर आर0ओ0बी0 के निर्माण हेतु जिला विकास शाखा, मधुबनी को पथ निर्माण विभाग एवं रेलवे से समन्वय स्थापित कर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिलधिकारी ने स्टेडियम रोड को तत्काल मोटररेबुल करने का दिया निर्देश। उन्होंने किरण चौक से स्टेशन तक बन रही सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिलधिकारी ने नगर आयुक्त एवं एसडीओ मधुबनी सदर को लगातार अतिक्रमण अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया , ताकि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जा सके। उक्त बैठक में मेयर नगर निगम मधुबनी अरुण राय,उपविकास आयुक्त दीपेश कुमार,एडीएम शैलेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, एसडीओ अश्वनी कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा हेमंत कुमार,कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग,कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग,सहायक अभियन्ता नगर विकास आदि उपस्थित थे।