देश - विदेशबिहार

भूखे, प्यासे रहकर भी लोग अपना हक लेना जानते हैं: लालू प्रसाद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना / पाटलीपुत्रा लोकसभा क्षेत्र से डाॅ0 मीसा भारती ने इंडिया गठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के बाद आयोजित आशीर्वाद नामांकन सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद ने कहा कि आज संविधान में अगर कुछ हुआ तो देश की जनता पूरी तरह से गर्म हो जायेगी। भारत क्रांति की धरती है। भूखे, प्यासे रहकर भी लोग अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ना जानते हैं। अन्याय के खिलाफ भारत में हमेशा क्रांति हुई है। हमलोग किसी भी हाल में संविधान को खत्म नहीं होने देंगे। नरेन्द्र मोदी की सरकार भारत से आरक्षण व्यवस्था खत्म करना चाहती है।
IMG 20240513 WA0002 भूखे, प्यासे रहकर भी लोग अपना हक लेना जानते हैं: लालू प्रसादइन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव तबीयत खराब होने के बावजूद भी आपलोगों के बीच पहुंच रहा है। क्योंकि आज संविधान और लोकतंत्र को बचाना आवश्यक है और इसके लिए हमसभी को मिलकर लड़ना होगा।
इन्होंने पीएम मोदी के रोड शो पर कहा कि कल मोदी और नीतीश कुमार हुलुक-हुलुक कर देख रहे थे कि पटना के लोग नहीं हैं। इस बार बिहार समेत देश ने मन बना लिया है कि सत्ता बदल देना है। नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार हमारे और हमारे परिवार पर प्रहार कर रहे हैं लेकिन उनके इनसब बातों का मैं परवाह नहीं करता। इस बार नरेन्द्र मोदी की विदाई तय है और उनका बढि़या से विदाई होगी।
नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि 34 साल के नौजवान के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य केन्द्रीय मंत्रियों के साथ-साथ असम, उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश के साथ बिहार के दो-दो उपमुख्यमंत्री सहित पूरा बिहार का और केन्द्रीय मंत्रिमंडल के अनेको मंत्री हेलिकाप्टर से बिहार के लोगों के स्वाभिमान और न्यायप्रिय जनता के मुद्दों पर सकारात्मक राजनीतिक के बजाय हिन्दू, मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, पाकिस्तान, कब्रिस्तान और मछली, तितली की बात कर रहे हैं लेकिन मजाल है कि वो नौकरी, रोजगार, बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई और विकास, निवेश जैसे मुद्दों पर बात कर सकें।
इस अवसर पर पटना के श्रीकृष्ण स्मारक भवन में आयोजित नामांकन सभा का संचालन राजद के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो0 मनोज कुमार झा ने की जबकि कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव काॅमरेड दीपांकर भट्टाचार्या, सन आॅफ मल्लाह वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी, पूर्व सांसद डाॅ0 रंजन प्रसाद यादव, कांगे्रस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अखिलेश प्रसाद सिंह, काॅमरेड अरूण कुमार मिश्रा, पूर्व मंत्री श्री उदय नारायण चौधरी, श्री श्याम रजक, श्री जयप्रकाश नारायण यादव, डाॅ0 श्रीमती कांति सिंह, श्री भोला यादव, विधायक भाई विरेन्द्र, रेखा पासवान, संदीप सौरभ, डाॅ0 रामानंद यादव, गोपाल रविदास, विजय कृष्ण, शक्ति सिंह यादव, सैयद फैसल अली, कारी सोहैब, सुदय यादव, फारूक शेख, अनिल शर्मा, उदय मांझी, चौधरी महबूब अली कैसर, एजाज अहमद, फारूक शेख,विनोद श्रीवास्तव, डाॅ0 अनवर आलम, आजाद गांधी, महताब आलम, विजय प्रकाश, डब्लू सिंह, मुन्नी रजक, भीम कुमार यादव, संजीव राय, राजकिशोर यादव, दीनानाथ सिंह यादव, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, प्रमोद कुमार सिन्हा, अरुण कुमार यादव,अफरोज आलम,के0 डी0 यादव, उपेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी , मो आशिफ सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि डाॅ0 मीसा भारती ने चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।