बिहार

नीतीश कुमार के द्वारा लालू जी और उनके परिवार तथा महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी और अमर्यादित भाषा को अशोभनीय और अनुचित बताया : एजाज अहमद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा लालू जी और उनके परिवार पर की गई अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी और महिलाओं के संबंध में दिए गए अशोभनीय भाषा से यह स्पष्ट होता है कि वह कहीं ना कहीं तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रति जनता को मिल रहे है विश्वास और समर्थन के कारण एनडीए को बेचैनी और बौखलाहट हैं। और इसी बेचैनी में अनर्गल बातें और अनाप-शनाप भाषा बोल रहे हैं, जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है ।और इस तरह अमर्यादित टिप्पणी को किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने जिस तरह की भाषा और जिस तरह से महिलाओं के प्रति टिप्पणी की है वह किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं माना जा सकता है।
‌एजाज ने एनडीए के नेताओं से पूछा है कि क्या भाजपा और एनडीए का महिलाओं के प्रति इसी तरह का सम्मान का भाव है और महिलाओं के साथ इस तरह की बात करने वाले के प्रति उनकी क्या सोच है? उसे भी स्पष्ट करें, क्योंकि यह एक मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया बयान है और ऐसे बयान को किसी भी दृष्टिकोण से बिहार की जनता माफ नहीं करने वाली है ।
एजाज ने कहा कि जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए और नौकरी और रोजगार पर जिस तरह से जनता भाजपा और एनडीए से सवाल पूछ रही है, उस लोगों का घ्यान भटकाने के लिए ही इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है।
एजाज ने मुख्यमंत्री से इस तरह की टिप्पणी के लिए जल्द से जल्द महिलाओं से और लालू जी के परिवार से माफी की मांग की है।