बिहारस्वास्थ्य

बच्चों में एकता और आनंद की भावना को बढ़ावा देना जरूरी : डॉ. अभिषेक सिंह

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना / बाल मेला 2023 ने न केवल खुशी और सौहार्द के लिए एक मंच प्रदान किया है बल्कि इसमें शामिल बच्चों और समुदायों के लिए एक उज्जवल भविष्य को आकार देने में सामूहिक प्रयासों के महत्व को भी रेखांकित किया है। उक्त बातें सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्रांगण में आयोजित बाल मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ज्योतिपुंज फाउंडेशन के संरक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में एकता और आनंद की भावना को बढ़ावा मिलता है।

डॉ. अभिषेक ने लोगों के साथ अपनी प्रेरक अंतर्दृष्टि साझा की और बच्चों को अपनी बातों से प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में पटना के दस से अधिक स्लम एवं एनजीओ से बच्चे शामिल हुए जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा मोमेंटो और पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मौके पर सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल डॉ. मार्टिन पोरस एसजे, पूर्व उप निदेशक, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार संजय कुंदन, मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर,आईजीआईएमएस डॉ. शुभम श्री, मेदांता के डॉ. गौरव, सहित जेवियर एलुमनाई एसोसिएशन, उम्मीद, एनएसएस और वाईएफआई के सभी सदस्य मौजूद रहे।