Uncategorizedबिहार

जनता दल यूनाइटेड द्वारा डॉ० राम मनोहर लोहिया के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि पर याद किया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना / जनता दल यूनाइटेड के छात्र एवं युवा जदयू के साथियों ने लोहिया चौक, दरभंगा लहेरियासराय स्थित डॉ० राम मनोहर लोहिया जी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया और संगठन के सभी साथियों ने उनकी स्मृति को याद करने के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया एवं उनके मार्ग पर चलने के लिए संकल्प लिया युवा जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ० मो० इमामूल हक “इमाम” ने कहा कि डॉ ० राम मनोहर लोहिया जी हमेशा गरीबों वंचितों शोषण हो एवं अल्पसंख्यक के हक की लड़ाई के लिए लड़ते रहे वे समाजवाद के अग्रदूत थे लोहिया जी कहते थे कि यदि सड़कों पर जानता नहीं उतरेगी तो संसद आवारा हो जाएगा अर्थात देश के हर बड़े फैसले सड़कों पर हुई है छात्र जदयू के पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष मो. मुजम्मिल रजा आजमी ने कहा राम मनोहर लोहिया जी गरीबों की आवाज से डॉ० लोहिया के विचारों पर कार्ल माक्र्स एवं महात्मा गाँधी दोनों के विचारों का असाधारण प्रभाव परिलक्षित होता है।

उन्होने इनमें अदभुत समन्वय स्थापित किया तथा इनके श्रेष्ठतम तत्वों को समाहित करते हुए नवीन – विचारों का विकास किया। वही पूर्व विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष जयप्रकाश कुमार साहु ने कहा राम मनोहर लोहिया समाजवाद क्या इसके पुरोधा थे जिन्होंने सामाजिक समरसता की बात की जिन्होंने आपसी भाईचारा और शांति की बात की उनका कहना था की “बेटी रोटी को बांट दो” अर्थात समाज में सामाजिक न्याय की बात तभी संभव है जब हम अगड़ी जाति पिछड़ी जाति साथ में बैठकर खाएंगे और बेटी रोटी का संबंध रखेंगे तब समाज में समरसता आएगी समाज और राष्ट्र आगे की ओर अग्रसर होगी ।
कार्यक्रम में इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ० मो० इमामुल हक “इमाम” जनता दल यूनाइटेड के कोषाध्यक्ष मोहम्मद जमीदुल, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र जदयू पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष मुजम्मिल राजा आज़मी, कोषाध्यक्ष सद्दाक हुसैन,जकी अली,कुमार सौरभ, कुणाल मंडल ,मो० जमशेद, शफी साजिद, मो० कबीर, ललित कुमार दुर्गानंद कुशवाहा, मो० फैजान, जितेंद्र पासवान मो. माजिद आदि मौजूद रहे।