क्राइमबिहार

एसपी सुशील कुमार ने मोबाइल धारकों के खोए हुए 75 मोबाइल लगभग 17 लाख मूल्य और मूल धारकों को हस्तगत कराया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

‘धुबनी / डीजीपी के निर्देश पर पूरे बिहार में अभी ऑपेरशन मुस्कान चलाया जा रहा है। एसपी सुशील कुमार के नेतृत्त्व में  पुलिस भी पूरी तन्मयता से इस ऑपेरशन को सफल बना रही है। इसी क्रम में पिछले अगस्त महीने में नगर थाना में एक कार्यक्रम आयोजित कर एसपी सुशील कुमार ने मोबाइल धारकों के खोए हुए 75 मोबाइल, जो लगभग 17 लाख मूल्य के थे, मूल धारकों को हस्तगत कराया। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने 26 सितम्बर को फिर 106 खोए हुए मोबाइल उनके मूल धारकों को सौंपा। इससे मोबाइल धारकों के चेहरे पर वास्तव में मुस्कान छा गई थी।

FB IMG 1695992449909 एसपी सुशील कुमार ने मोबाइल धारकों के खोए हुए 75 मोबाइल लगभग 17 लाख मूल्य और मूल धारकों को हस्तगत करायाबिस्फी की मनीषा कुमारी तो मोबाइल पाने की आशा छोड़ चुकी थी, किंतु पुलिस द्वारा मोबाइल मिलने की सूचना मिलने पर खुशी से फूली नहीं समा रही थी। इसी प्रकार पैटघाट के उदय नाथ मिश्र ने कहा कि आज के ज़माने में खोया हुआ मोबाइल मिलना असंभव सा लगता है, जिसे मधुबनी पुलिस ने सम्भव कर दिखाया। इसी वर्ष पहली जनवरी को मोबाइल खो चुके राजनगर के एसएसबी कॉन्स्टेबल पंकज कुमार ने कहा कि मैं तो मोबाइल मिलने की आशा ही छोड़ चुका था, किन्तु मधुबनी पुलिस ने बहुत मेहनत कर मोबाइल को खोज निकाला। यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है।

वास्तव में, पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “ऑपेरशन मुस्कान” से लोगों के चेहरों पर खुशी की झलक साफ दिख रही थी। आशा की जा सकती है कि मधुबनी पुलिस की ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
इस अवसर पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजा, इंस्पेक्टर अजीत प्रसाद सिंह, हरिओम शरण, विकास सिंह सहित कई पुलिसकर्मी अपना निरन्तर सहयोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दे रहे थे।