बिहार

कैमूर में शहीद जगदेव प्रसाद राजनीतिक जागरूकता सम्मेलन आयोजित

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव सह बिहार सरकार के मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता ने कैमूर के लिचछवी भवन में शहीद जगदेव राजनीतिक जागरूकता सम्मेलन का उद्घाटन करते सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी जगदेव बाबू के विचार प्रासंगिक हैं ,और उन्होंने जो बातें कही थी सौ में नब्बे शोषित है नब्बे भाग हमारा है। दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा, उसे आज सभी लोग महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उनके अधिकारों को केंद्र सरकार के द्वारा लगातार छीना जा रहा है ।

IMG 20230325 WA0010 कैमूर में शहीद जगदेव प्रसाद राजनीतिक जागरूकता सम्मेलन आयोजितदलितों, शोषितों , वंचितो ,पिछडो अल्पसंख्यकों, अति पिछडों के योजनाओं को किसी न किसी बहाने बंद किया जा रहा है। और उन्हें शिक्षा और विकास से दूर रखने का साजिश चल रहा है।
इन्होंने ने आगे कहा कि बिहार में लालू प्रसाद जी ने जगदेव बाबू के विचारों के अनुरूप गरीबों को सत्ता में अधिकार और हक दिया उससे गरीबों वंचित और शोषितों को महसूस हुआ कि गरीबों के हक और अधिकार वाली सरकार बिहार में है ।आज जगदेव बाबू के विचारों के अनुरूप गांव, गरीब और वंचित को हक और अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष और आंदोलन की आवश्यकता है, और यही रास्ता केंद्र की सत्ता प्राप्ति का भी रास्ता है। इन्होंने ने कहा कि जगदेव बाबू के विचारों पर चलने वाले लोग हर वर्ग और हर जाति मे हैं,क्योंकि शोषक और शोषित हर वर्ग में है।
प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि शहीद जगदेव प्रसाद राजनीतिक जागरूकता सम्मेलन इससे पूर्व 18 मार्च को बक्सर में आयोजित किया गया था। और कल 26 मार्च को रोहतास जिला के सासाराम के सभा भवन के सभागार में होगा । जिसमें जगदेव बाबू के विचारों पर चलने वाले सभी वर्ग और शोषित ,वंचित और गरीब शामिल होंगे।
इस अवसर पर विधायक श्री भरत बिंद ,श्री फतेह बहादुर सिंह, श्रीमती संगीता कुमारी, राजद के संगठन महासचिव राजेश यादव, प्रदेश महासचिव श्रीमती मधु मंजरी, श्री निर्मल कुशवाहा जिला अध्यक्ष श्री अकलू राम सहित अन्य गणमान्य नेतागण भी उपस्थित थे।