बिहारसंस्कृति

गुणवत्तापूर्ण, शोधपरक एवं मूल्यों पर आधारित शिक्षा समाज की दिशा व दशा वदलने में सर्मथ

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना / गुणवत्तापूर्ण एवं शोधपरक शिक्षा प्राप्त कर समाज , राज्य व देश को विश्व के पटल पर ख्यातिप्राप्त करने में अपना योगदान सुनिश्चित करे । वतर्मान पिढी नये तकनीक का प्रयोग कर प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं।

बातें अपर पुलिस महानिदेशक अनील कुमार यादव ने प्रखर ,प्रेरणा 50 आईएएस कोचिंग सेंटर के तत्वावधान में एजुकेशन एंड हेल्थ फोर आंल डीजीटल ऐरा नामक एक दिवसीय सेमिनार को सम्बोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल की उपलब्धता ने अप्रत्याशित तरीके से शिक्षा के स्वरूप को बदल दिया है। शिक्षकों तथा छात्रों के बीच अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी की भरपाई करने में सफल रहा है वही डिजिटल युग की शिक्षा प्रणाली में मानसिक भावनात्मक और समाजिक विकास का दायरा संकुचित हुआ है जो भविष्य के लिए चिंताजनक है ।गुणवत्तापूर्ण व वैज्ञानिक तौर तरीके के वगैर शिक्षा व शिक्षण संस्थानों का कोई महत्व नहीं रहता! आपका गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समाज के लिए काम आ रहा है । इस पर ध्यान देने की जरूरत है समाज के अभावग्रस्त छात्र छात्राओं को आगे बढाने हेतु प्रेरित करते रहे ताकि वे समाज के उच्च शिखर पर पहुँच कर नाम रौशन ही नहीं समाज के लोगों को नयी प्रदान कर सके।आईपीएस अधिकारी वीणा कुमारी ने कहा कि प्रेरणा 50 आईएएस कोचिंग संस्थान छात्र -छात्राओं के जन आकांक्षाओं पर खड़े उतरेगा ही नहीं मील का पथ्थर साबित होगा हमे पूण विश्वास है कि समाजिक राजनीतिक एवं प्रशासनिक महकमों के सहयोग से आगे बढने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी, विशिष्ट अतिथि आईजीआईएमएस के डिप्टी डायरेक्टर डां मनीष मंडल ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में डिजिटल का क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। पिछडा व अशिक्षित समाज स्वास्थ्य के क्षेत्र में डिजिटल के बढ़ते प्रचलन से क्रांतिकारी बदलाव से वंचित है जिससे डिजिटल युग में वंचितों को वेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना एक चुनौती है जिसके लिए सम्यक् प्रयास की जरूरत है ।

अंतराष्ट्रीय हिन्दी सलाहकार समिति के अध्यक्ष शिक्षाविद डां विरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि प्रेरणा 50 आईएएस कोचिंग सेंटर आम लोगों के बीच प्रेरणास्रोत ही नहीं नयी उच्चाईयो पर पहुँच कारगर साबित होगी यहाँ के छात्र छात्राओं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर आईएएस बन कर समाज को आगे बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगे प्रेरणा कोचिंग सेंटर के संचालक राजीव रंजन कुमार ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षा तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं को प्रतियोगी स्कालरो व शोधार्थि शिक्षकों द्बारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर प्रेरित किया जा रहा है यहाँ के छात्र बीपीएससी, युपीएससी एवं प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होकर सफलता हासिल कर रहे हैं । योजना व विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर शशिभूषण ने कहा कि प्रेरणा कोचिंग सेंटर गरीब छात्र छात्राओं के लिए एक वरदान साबित हो रहा है यहाँ से निशूल्क अध्ययन कर उच्च शिखर पर पहुँच रहे हैं।

उपस्थित लोगों में अर्चाय नारायण सिन्हा, एमके मेसी, गौतम आनंद, डां रविकान्त निराला, डां विनय कुमार, ई विनोद कुमार, के के भारगव डी कुमार, अंजनी कुमार, लालटुन यादव, अशोक कुमार, निशिकांत कुमार, नमन नेही अमरेश कुमार, डां विनोद पाल, प्रो हंसराज यादव, ईतिहासकार राजेन्द्र सिंह, डा हवीवुल्लाह अंसारी डां कृष्णकांत यादव, डां ओम शंकर विमल प्रसाद, एवं प्रो केके सिंह इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।