बिहार

13 दिसम्बर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के सुचारू

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहार विधानसभा 13 दिसम्बर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के सुचारू रुप से संचालन के लिए स्पीकर अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता राज्य सरकार के वरीय पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। विधानसभा सश्र के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर ससमय विधानसभा सचिवालय को उपल्बध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में सभी प्रश्नों का उत्तर उपल्बध कराने का पहला करे ताकि सरकार विधानसभा के प्रति अपनी जवाब देही मुस्तैदी से निभा और सदन में आधिकाधिक जनहित से जुड़े सवालो का उत्तर हो सके! उन्होंने लंबित प्रश्नों का उत्तर शीघ्र ही उपलब्ध कराने का भी निर्दोष दिया। उन्होंने वरीय पदाधिकारियोंके को शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा परिसर एवं आसपास की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखते हुए सभी अन्य व्यवस्थाओं को को ससमय दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया।

बैठक में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंदा ठाकुर, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधानसभा के कार्यकारी सचिव पवन कुमार पाण्डेय, विधान परिषद के कार्यकारी सचिव विनोद कुमार, मुख्य सचिव अमीर सुबहानी , डीजीपी एसके सिघल, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग चैतंय प्रसाद, अपर मुख्य सचिव संसदीय कार्य विभाग के ब्रजेश मेहरोत्रा, श्रमायुक्त रंजीत कुमार, डीएम चंद्र शेखर सिंह एसएसपी मानव सिंह ढिल्लों सहित अन्य विभाग के वरीय पदाधिकारी शामिल थे।