बिहार

कोल्डस्टोरेज निर्माण से संबंधित जमीन का जिप अध्यक्षा बिन्दु गुलाब यादव ने किया निरीक्षण

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी /    जिप अध्यक्षा बिन्दु गुलाब यादव ने सीमाई क्षेत्र लदनियां के बौरहा गांव स्थित जिला परिषद् की जमीन का जायजा शुक्रवार को लिया। इसक्रम में वहां की दुर्गापूजा कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना चौधरी, मंगलबिहारी कामत आदि ने पाग, दोपटा व फूल की माला से उनका भव्य स्वागत किया। लोगों ने जिप सदस्या ललिता देवी, संजय चौधरी आदि को भी सम्मानित किया। जिप अध्यक्षा ने उक्त जमीन में बिना अनुमति पड़ी निर्माण कम्पनी की सड़क निर्माण सामग्रियां अविलंब हटाने का आदेश दिया। मौके पर विष्णुदेव भंडारी, संजय चौधरी, जिप सदस्या ललिता देवी, मंगलबिहारी कामत, रामचन्द्र ठाकुर, कारी कामत, मुखिया अजय साह, रामचन्द्र यादव, ध्यानी यादव, विजय यादव समेत दर्जनों लोग थे।
विदित हो कि वहां जिला परिषद् की बारह एकड़ जमीन है। यह बात विगत कई वर्ष पूर्व सामने आई थी।
जिप सदस्या ललिता देवी ने वर्षों से अनुपयोगी पड़ी इस जमीन में शीतगृह निर्माण की मांग प्रधान सचिव, पंचायती राजविभाग, पटना से एक पत्र भेजकर की थी। इससे पूर्व जिप सदस्या श्रीमती देवी ने जिप अध्यक्षा श्रीमती यादव व जिप की सामान्य बैठक में प्रस्ताव देकर शीतगृह बनवाने की मांग की थी। इस दिशा में महीनों बाद भी जिला प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। पुनः जिप अध्यक्षा को स्मारित किया गया। स्मार पत्र के अनुसार प्रखंड की गिधवास पंचायत के बौरहा गांव की सड़क के किनारे जिला परिषद् की लगभग 12 एकड़ जमीन है, जो दिनानुदिन अतिक्रमित होती चली जा रही है। किसानों के हित को देखते हुए जिला परिषद् की आय उत्पादन योजना से इस जमीन में शीतगृह निर्माण कराने की मांग करते हुए कहा गया है कि इस प्रखंड में आलू समेत अन्य सब्जी खेती बड़े पैमाने पर होती है। जिले में कहीं भी शीतगृह नहीं रहने के कारण किसान अपने उत्पाद को औनेपौने दाम पर बेच देते हैं, जो किसानों की सबसे बड़ी मजबूरी होती है। शीतगृह के निर्माण से किसान अपने उत्पाद को भण्डारित कर अपने सुविधानुसार बेचेंगे और उसके जीवन में खुशहाली आएगी।
उन्होंने कृत कार्रवाई से अवगत कराए जाने की भी मांग की थी।
विदित हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां के सब्जी खेती पसंद किसानों के हित में 14 वर्ष पूर्व एकहरी गांव में आयोजित एक महती सभा को संबोधित करते हुए शीतगृह निर्माण की घोषणा की थी, जो  चिरप्रतीक्षित बनकर रह गई है।