बिहार

आय से अधिक संपंत्ति अर्जित करने के मामले में EOU की टीम ने आरोपी इंजीनियर के खिलाफ एक्शन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

बिहार /आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर के घर छापामारी की , आय से अधिक संपंत्ति अर्जित करने के मामले में EOU की टीम ने आरोपी इंजीनियर के खिलाफ एक्शन लिया है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम भ्रष्ट इंजीनियर फिरोज आलम के पटना स्थित आवास के साथ दिल्ली के चार ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी कर रही है। कार्यपालक अभियंता सह रेसिडेंट इंजीनियर फिरोज आलम की पोस्टिंग नई दिल्ली स्थित बिहार भवन और बिहार सदन में है।

ladniya OK आय से अधिक संपंत्ति अर्जित करने के मामले में EOU की टीम ने आरोपी इंजीनियर के खिलाफ एक्शन इंजीनियर पर आरोप है कि इन्होंने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए गलत तरीके से अकुत संपत्ति अर्जित की है। इंजीनियर के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जब आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने इसकी जांच की तो आरोपों को सत्य पाया गया। जिसके बाद EOU ने इंजीनियर के खिलाफ केस दर्ज किया। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद रविवार को EOU की टीम ने एक साथ इंजीनियर के 5 ठिकानों पर दबिश दी।

आर्थिक अपराध इकाई की टीम आरोपी इंजीनियर फिरोज आलम के दिल्ली के सुखदेवनगर स्थित घर, दिल्ली के जामिया नगर के नूर नगर एक्सटेंशन स्थित जौहरी फार्म का घर, बिहार निवास स्थित कार्यालय, द्वारिका में बिहार सदन स्थित ऑफिस समेत पटना के समनपुरा में ।