बिहार

केंद्रीय मंत्री नित्य़ानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष की खूब खिंचाई की

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

वैशाली/ केंद्रीय मंत्री नित्य़ानंद राय ने नेता प्रतिपक्ष की खूब खिंचाई की। गृह राज्य मंत्री ने यहां तक कह दिया कि वे गलत बयानी करते हैं। नित्य़ानंद राय जब तेजस्वी को खरी-खोटी सुना रहे थे तब बगल में खड़े होकर तेजस्वी यादव के सिपाही खिलखिलाकर हंस रहे थे। तेजस्वी की शिकायत सुन कर राजद विधायक के हंसने वाला वीडियो सामने आया है।

राजद विधायक मुकेश रौशन के सामने ही पार्टी पर हमला करते रहे केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय. जब असहज हुए तो उन्हें साइड कर दिया.

 केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के महुआ विधायक डॉ. मुकेश रौशन को हाथ से साइड करने का वीडियो वायरल हो रहा है।राजद विधायक के सामने ही उनकी ही पार्टी की बखिया उधेड़ने में नित्यानंद राय असहज महसूस कर रहे थे। 

वाकया, हाजीपुर का है। जहां के डाक बंगला रोड में स्थित एक निजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद विधायक के सामने ही राजद को खरी खोटी सुनाई और राजद विधायक हंसते रहे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने राजद के शासनकाल को जंगल राज से तुलना कर दी और राजद को झूठ बोलने वाला तक करार दे दिया। मंत्री के बगल में खड़े महुआ से राजद विधायक मुकेश रौशन केंद्रीय मंत्री के हमले को झेलते रहे और मुस्कुराते रहे।