बिहार

चार दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

मधुबनी /ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्थापना की 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सी. एम. जे. कॉलेज दोनवारीहाट,खुटौना में चार दिवसीय ‘स्वर्ण जयंती समारोह’ का आयोजन किया गया। इस क्रम में समारोह के दूसरे दिन वाद -विवाद) प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य डाॅ. मो. रहमतुल्लाह के मार्गदर्शन में सम्पन्न किया गया।
शिक्षा पर कोरोना का प्रभाव विषय पर आयोजित ‘वाद-विवाद प्रतियोगिता’ आई.कउ.ए. सी. एवं एन. एस. एस.के तत्वाधान मे किया गया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डॉ रमण कुमार राजेश ने कहा कि कोरोना पूरे विश्व के लिए चुनौती पूर्ण वैश्विक परिदृश्य में बदलते भारत के सम्यक् विकास मे बाधा है। अतः इस पर परिचर्चा की आवश्यकता है।

ladniya OK चार दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन आयोजन समिति के संयोजक एवं एन. एस. एस पदाधिकारी डॉ धनवीर प्रसाद ने कहा कि कोरोना अभी पुरे विश्व को आर्थिक तंगी मे रहने पर मजबूर कर दिया है।वाद-विवाद प्रतियोगिता समन्वयक डॉ रमण कुमार राजेश ने कहा कि लोगो को कोरोना के बुरे प्रभाव से सभी को अवगत होना चाहिए।निबंध लेखन प्रतियोगिता के समन्वयक शत्रुघ्न कुमार ने कहा कि हमलोगो को वर्तमान एवं भविष्य के करोड़ों छात्रों की जीवन से सम्बद्ध होने के कारण नये भारत-निर्माण के सपनों से जुड़ी हुई प्रासंगिक नीति और इसके दुष्प्रभाव से संभलने कि जरुरतहै।

news चार दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन पेंटिंग प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ अमर कुमार, डाॅ कृष्ण कुमार भारती और डाॅ सुधांशु कुमार ने कहा कि सरकार और समाज के बीच सहज संवाद बना रहे ताकि आवश्यकता पड़ने पर इसमें परिवर्तन सहजता से संभव हो सके।