बिहार

प्रथम सोमवारी को लेकर शिव भक्तों में हर्ष

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रिपोर्ट: संजय श्रीवास्तव

प्रथम सोमवारी को लेकर सभी शिवालयों को सजाया जा रहा है, वही शिव भक्तों में भी काफी हर्ष और उल्लास देखा जा रहा है।

बताते चलें कि पिछले 2 वर्षों से करोना को लेकर सभी धर्म स्थलों को बंद कर दिया गया था। इस बार सभी धर्म स्थलों को खोला गया है। जिसके कारण सभी भक्तों में काफी उत्साह और हर्ष देखा जा रहा है। सभी महिला व पुरुष शिव भक्त बाबा के मंदिरों में जाकर जलाभिषेक कर अपने परिवार तथा अपने गांव के लिए दुआएं मांग रहे हैं । सारे शिवालयों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है ।
कल सोमवार होने के कारण खासकर महिलाओं में बाबा को अर्चना करने की होड़ लगी रहती है। कल सोमवार को सभी शिव भक्त बाबा को जलाभिषेक कर ही अन्न  और जल ग्रहण करते हैं। ऐसा माना जाता है कि बाबा को इस पावन श्रावण मास में जलाभिषेक करने से सारे कष्टों का निवारण हो जाता है ।
क्योंकि यह पवित्र श्रावण मास वर्ष में एक बार ही आता है । हर वर्ष शिव भक्त लगभग पांच सोमवारी बाबा को जलाभिषेक करते थे ।परंतु इस वर्ष चार सोमवारी ही हो पाया है।