बिहार

राज्यसभा से आरसीपी सिंह का टिकट कटने के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह ने भी खुलकर बात की

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

बिहार / जेडीयू की ओर से राज्यसभा की उम्मीदवारी पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी। वहीं रविवार को जेडीयू ने ये सस्पेंस खत्म करते हुए केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का राज्यसभा से पत्ता काट दिया। उम्मीदवार के नाम की घोषणा होने के बाद आरसीपी सिंह ने पहली बार मीडिया के सामने अपना बयान दिया है।
राज्यसभा से आरसीपी सिंह का टिकट कटने के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह ने भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह को दो बार राज्‍यसभा भेजा जा चूका है। वे पार्टी के वरिष्‍ठ नेता माने जाते हैं। उन्होंने पार्टी के विकास के लिए भी अहम भूमिका निभाई है।  आरसीपी सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस बारे में वे कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते हैं। पार्टी ने वही किया जो उचित था।

आपको बता दें कि रविवार से पहले तक जेडीयू राज्यसभा किसे भेजेगा यह एक सस्पेंस बना हुआ था। हालांकि इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नाम सबसे आगे आ रहा था। लेकिन, रविवार को जेडीयू ने राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर खीरु महतो को उतारा है, जिसके बाद आरसीपी के समर्थकों को बड़ा झटका लगा है।