बिहार

सभी पंचायतों में होंगे पंचायत सरकार भवन : जिलाधिकारी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

 

मधुबनी ,/ अमित कुमार जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में जिले में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु चिन्हित ग्राम पंचायतों में भूमि की उपलब्धता एवं भूमि हस्तांतरण की समीक्षा हेतु जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित हुई।

बताते चलें कि जिले के जिन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण अभी तक नहीं हो सका है, उन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए पंचायती राज विभाग से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन, मधुबनी की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि नए पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु ऐसे स्थल का चयन किया जा रहा है, जो विवाद रहित हो तथा पंचायत में अवस्थीत हो और लोगों के लिए वहां तक पंहुचना सुगम हो। चरणबद्ध रूप से किए जाने वाले निर्माण के क्रम में प्रथम चरण में कुल 79 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के लिये प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी से भूमि चयन का प्रस्ताव माँगा गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चयनित पंचायतों के अतिरिक्त भी जिन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन अभी तक नहीं बन सका है, वहां भी पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि जिले के पंचायत सरकार भवन विहिन सभी पंचायतों में इसका निर्माण होना है। ऐसे में भूमि चयन के लिए मुखिया की सलाह अवश्य लें। साथ ही सभी पंचायत सरकार भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में निर्मित कई पंचायत सरकार भवन उपेक्षित प्रतीत होते हैं। जबकि उनमें चयनित पंचायत प्रतिनिधियों के लिए कार्यालय कक्ष व बैठक कक्ष की समुचित व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं जनहित को देखते हुए इनमें आरटीपीसीआर सेंटर व बैंक की शाखाओं का भी संचालन किया जाना है। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के सभी पंचायत सरकार भवन को शीघ्र क्रियाशील बनाया जाए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं समय समय पर विभिन्न प्रखंडों के पंचायत सरकार भवनों का निरीक्षण करेंगे। अव्यवस्थित पाए जाने की स्थिति में संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बैठक के दौरान जिले के तालाबों पर अतिक्रमण को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संदर्भ में पूर्व में अनेक अतिक्रमणवाद दायर हुए परंतु कई पर अमल नहीं हो सका है। उन सभी लंबित मामलों में कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अतिक्रमण करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे कई विद्यालय हैं, जिन्हें भूमिदाताओं ने दान में भूमि प्रदान की हुई है और भूमि का निबंधन लंबित है, उनके भूमि निबंधन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए। उन सभी विद्यालयों की भूमि का निबंधन निःशुल्क किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन के क्रम में जिले 11 से 17 अप्रैल 2022 तक आइकॉनिक वीक मनाया जा रहा है। इस कड़ी में 14 तारीख को जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आम सभा का आयोजन किया जाना है। इसके दौरान पंचायत के विकास की रूपरेखा तय कर नए विकास कार्यों को आरंभ किया जाएगा।जिसके अनुमोदन के लिये 24 अप्रैल 2022 को ग्राम पंचायत के विशेष आम सभा में किया जायेगा।

उक्त बैठक में श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी, श्री अमेत विक्रम बैनामी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा, मधुबनी के साथ साथ जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अचलाधिकारी व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित थे।