बिहार

आप ने किया शहरी गरीबों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बसाने की मांग

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

पटना सिटी / गाय घाट, उत्तरी गली पर बसे झुग्गी झोपड़ी वालों को प्रशासन ने 15 दिनों में जमीन खाली करने के लिए कहा है। बीते शनिवार को जिला प्रशासन के अधिकारी झुग्गी झोपड़ी में पहुंचे और मौखिक रूप से लोगों को बताया कि 15 दिनों में अगर जमीन खाली नहीं की गई तो 15 दिनों के बाद जबरन हटा दिया जाएगा। उसके बाद झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगो में खलबली मच गई। जानकारी मिलते ही आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश स्लम में रहने वाले लोगो से मिलने पहुंचे।

बबलू ने कहा कि गाय घाट, उत्तरी गली पर बसे लगभग सौ परिवार जो साठ वर्षो से रह रहे हैं। उनके नाम मतदाता सूची में शामिल है, बिजली का कनेक्शन है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में इनका नाम है। उनके लिए मिनी बोरिंग है, सामुदायिक शौचालय की सुविधा सरकार ने दे रखी है। इसके बाबजूद सरकार इन लोगों को अतिक्रमण के नाम पर हटाना चाहती है।

बबलू ने बिहार सरकार व जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग व अन्य के वर्ग के लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से समेकित मलिन बस्ती योजना है या प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत मालिकाना हक देते हुए पुनर्वास करने की व्यवस्था की जाए। मौके पर समाजसेवी मुन्ना कुमार राउत, संजय कुमार गांधी, आप ने सुयश कुमार ज्योति उर्फ राजा मौजूद थे।