बिहार

. नीलांबर बाबू की मनी जयंती

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी /लदनियां प्रखंड के गजहरा गांव स्थित सिद्धेश्वरी लक्ष्मीनाथ संस्कृत महाविद्यालय गजहरा के परिसर में एमलसी रहे स्व. नीलांबर चौधरी की 87वींं जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गई। प्रधानाचार्य डॉ. दयाकांत झा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित बुद्धिजीवियों ने स्व. चौधरी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। लोगों ने उनके कार्यकाल की सराहना की और शिक्षा जगत में उनके योगदान की विशद चर्चाएं कीं। प्रधानाचार्य डॉ. झा ने कहा कि गजहरा का यह महाविद्यालय उन्हींं के कारण अस्तित्व में आया, जिसका लाभ संस्कृत के ग्रामीण विद्यार्थियों को मिल रहा है। संस्था उन्हीं के आशीर्वाद से आज भी सुरक्षित व संरक्षित है।
मौके पर उपस्थित प्राध्यापक डॉ. सच्चिदानंद झा, डॉ. उदयशंकर झा, डॉ. गंगानाथ झा, डॉ. रविनाथ झा ने भी अपने संस्मरणात्मक विचार रखे।इसके अतिरिक्त प्रो. उग्रनारायण झा, धनवीर पासवान, डॉ. रविनाथ झा, डॉ. शोभाकान्त मिश्र, डॉ. अशोक कुमार झा, प्रो. जीवानन्द झा, श्री रामशीष यादव, पूर्व मुखिया भोगी यादव, हरि मंडल समेत दर्जनों शिक्षाप्रेमी उपस्थित थे। लोगों ने नमन करते हुए कहा कि डॉ. चौधरी महान शिक्षाविद्, समाजसेवी व राजनीतिज्ञ थे। वे शिक्षकों के आदर्श थे। उनके आदर्शों को जीवन में उतारने की जरूरत है। ऐसा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। लोगों ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।