माँ विंध्यवासिनी हॉस्पिटल के उद्घाटन में पहुंचे धर्म प्रकाश रुद्र
पटना / पटना जिला के बाढ़ स्थित एनटीपीसी के बगल में जमीनी चक चौक पर माँ विंध्यवासिनी हॉस्पिटल का उद्घाटन भगवान सत्यनारायण स्वामी के पूजन और ब्राह्मणदेव के दैविक मन्त्रो से बड़े ही भव्य तरीके से हुआ । इस अवसर पर ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के राज्य प्रभारी धर्म प्रकाश रूद्र भी मौके पर पहुंचे जहाँ पहुंच करके उन्होंने नवनिर्मित अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल की संचालिका खुशबू तथा अमरजीत से अस्पताल व्यवस्था कि विशेष जानकारी प्राप्त किया ।
संचालिका खुशबू ने बताया कि हमारे इस अस्पताल में मरीजों के सुविधा के लिए अच्छे से अच्छे डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे साथ ही इमरजेंसी केस में भी हमारे यहां बेहतर सुविधा दी जाएगी कोई गंभीर बीमारी हुई या किसी प्रकार का बेहतर से बेहतर और इलाज चाहिए तो बाहर से ऑन कॉल डॉक्टर उपस्थित होंगे जिससे मरीजों को इस क्षेत्र से कहीं दूर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है साथ ही हमारे यहां प्रतिदिन ओपीडी तथा किसी भी प्रकार की गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज बेहतर डॉक्टरों के देखरेख में किया जाएगा, किसी भी प्रकार के ऑपरेशन की बेहतरीन व्यवस्था, साफ सुथरे वार्ड की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।
यहाँ तक कि नवजात शिशुओं के लिए NICU की भी व्यवस्था हमारे पास उपलब्ध है। संचालक अमरजीत ने कहा हमारा यह सोच है कि कम से कम खर्चे में बेहतर से बेहतर इलाज लोगों को मिल सके यही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर माँ विंध्यवासिनी हॉस्पिटल के संचालक अमरजीत संचालिका खुशबू तथा गण्यमान्य अतिथि के रूप में आई मातारानी हॉस्पिटल की संचालिका तथा राधा,अंकित,रोहित ,आकाश सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

