संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 649वां राज्यस्तरीय जयंती समारोह व्यापक स्तर पर करने की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बैठक
न्यूज डेस्क
पटना /संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के राजस्तरीय 649 वाँ जंयती समारोह की तैयारी के लिए महावीर कालोनी,बेउर पटना में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता लक्ष्मण राम ने तथा संचालन वीर बहादुर राम ने किया।
इस बैठक के मुख्य अतिथि रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राजद अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम ने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास जी का 649वाँ राज्यस्तरीय जंयती समारोह धूम-धाम से 22 फरवरी को मिलर हाई स्कूल मैदान पटना में आयोजित की जाएगी तथा माधी पूर्णिमा के दिन 1फरवरी 2026 को संत रविदास को माननेवाले लोग पूरे बिहार मे अपने-अपने घरों मे संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की पूजा करेंगे एवं शाम मे दीप जलाकर दीपावली के रूप मे जयंती मनाएंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि विधायक सूबेदार दास ने कहा कि सामाजिक रूप से जगतगुरु रविदास जी जयंती के अवसर पर समाज को सामाजिक,सांस्कृतिक राजनीतिक एवं आर्थिक विकास की कामना करते हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने कहा कि सामाजिक रूप से सशक्त होने के लिए अपने पुरखों के संदेश एवं दर्शन को अपनाकर एवं उसे रास्ते पर चलकर ही समाज का भला कर सकते हैं।
बैठक मे आए बिहार भर के लोगो ने संकल्प लिया कि आधी रोटी खाएंगे,बेटा-बेटी को पढ़ाएंगे।आधी रोटी खाएंगे, नशामुक्त समाज बनाएंगे।आधी रोटी खाएंगे, अंधविश्वास दूर भगाएंगे।
बैठक को संबोधित करने वालों मे लखेन्द्र दास,सुदर्शन राम, अमन कुमार दास, श्रीमती पूनम दास, अतुल राम, फुदेना रविदास, दिलीप दास सुरेंद्र राम, विश्व मोहन राम, नरेश कुमार दास, प्रमोद राम, उमेश राम, देव लगन दास, विजय राम, विजेंद्र राम सहित कई लोग थें।

