आवासीय सायस पब्लिक स्कूल में प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज से संबद्ध विकाश संगीत महाविद्यालय राजनगर द्वारा लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त
मधुबनी/आवासीय सायस पब्लिक स्कूल में प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज से संबद्ध विकाश संगीत महाविद्यालय राजनगर द्वारा लिखित परीक्षा रविवार को कदाचार मुक्त दो पाली में संपन्न कराईं गई। इस परीक्षा में 100 परीक्षार्थी बिभिन्न जिला , बिभिन्न राज्य व पड़ोसी देश नेपाल के भी शामिल हुए। परीक्षा का निरीक्षण करते हुए विकाश संगीत महाविद्यालय राजनगर के निदेशक विकास कुमार राम सह अधिवक्ता ने बताया कि संगीत में गायन ,वादन ,नृत्य और फ़ाईन आर्ट से प्रभाकर करने पर बैचलर ऑफ आर्ट डिग्री के साथ- साथ बीएड के समकक्ष होता हैं । गत वर्ष संगीत विषय से संस्था के 11 विद्यार्थियों ने एस टी इ टी कि परीक्षा उत्तीर्ण किया । संगीत की पढ़ाई बहुत हि न्यूनतम शुल्क में करके विद्यार्थी अपने कैरियर को बना सकते हैं ।यह कोर्स संगीत के थ्योरेटिकल और प्रैक्टिकल दोनों पहलुओं को प्रदान करता है।
इस अवसर पर केंद्राधीक्षक सह आवासीय सायस पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री शिशिरचंद्र श्रीवास्तव उर्फ मनु सर ने कहा कि छात्र संगीत की जड़ों की खोज करना सीखते हैं और उन्हें संगीत अभ्यास के कई रूपों के अवसर प्रदान किए जाते हैं। छात्र गायन ,वादन ,नृत्य और फ़ाईन आर्ट कोर्स को चयन कर सकते हैं और आगे म्यूज़िक में बीए ,एमए , पीएचडी भी कर सकते हैं। केंद्रीय विद्यालय, रेलवे ,हाई स्कूल ,कॉलेज में संगीत शिक्षक के आलावा ,यूपीससी पास कर जिला सांस्कृतिक कार्यक्रम पदाधिकारी भी बन सकते हैं ।स्कूल के उप-प्रधानाचार्य वृज मोहन प्रसाद यादव जी ने कहा कि संगीत एक साधना व तपस्या है। लगन व मेहनत से सीखने वाले छात्र छात्राओं का भविष्य हमेशा उज्ज्वल रहता है। कहा कि संगीत से मनुष्य का मनोरंजन के साथ- साथ विभिन्न विमारियों से भी छूटकारा मिलता है और देश में नाम भी। संगीत शिक्षक पुजा कुमारी ,सुधीर कुमार , मंजू ठाकुर,कंचन कुमारी,रागनी कुमारी ने परीक्षा का देखरेख किया।

