बिहार

शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमर राय का केक काटकर 68 वां जन्मदिन मनाया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेक्स 

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार राय जी का 68 वां जन्मदिन शिक्षक प्रकोष्ठ के कार्यालय कक्ष में पार्टी नेताओं की उपस्थिति में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी नेताओं के बीच मिठाइयां बांटी गई और नेताओं ने इन्हें बुके देकर स्वागत किया।
IMG 20260110 WA0021 scaled शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमर राय का केक काटकर 68 वां जन्मदिन मनायाइस अवसर पर प्रदेश राजद अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्री बिनु यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, श्रीमती मधु मंजरी, श्री प्रमोद कुमार सिन्हा, श्री अरुण कुमार यादव, प्रदेश महासचिव श्री बल्ली यादव,भाई अरुण कुमार, छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री गगन यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव डॉक्टर चित्रलेखा, प्रदेश महासचिव डॉक्टर संजय कुमार, साकिब हुसैन, श्री उपेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने बधाई देते हुए कहा कि श्री कुमार राय जी दीर्घायु हों और बेहतर सेहत के साथ समाज और राज्य की सेवा करते रहे, यही हम सब की दुआ और प्रार्थना है।
इस अवसर पर शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमर राय ने सभी के द्वारा दिए गए बधाई को स्वीकार करते हुए कहा कि मैं इस सम्मान से काफी अभिभूत हूं । और मुझे अपनेपन का एहसास राजद परिवार की ओर से जो मिला है उसके लिए सभी का शुक्रिया अदा करता हूं।