बिहार

जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ अंतर विभागीय समन्वय एवं कार्यालय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक :D M ।। 2.डीआरडीए सभाकक्ष में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ अंतर विभागीय समन्वय एवं कार्यालय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक।। 3.SMAM योजना अंतर्गत दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का किया विधिवत शुभारंभ।। 4. दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का  विधिवत शुभारंभ ।। 5.जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

कृष्णा कुमार की रिपोर्ट 

जिलाधिकारी ने अंतर्विभागीय समस्याओं को लेकर विभागवार एवं योजनावार किया विस्तृत समीक्षा।  सभी संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय के द्वारा अंतर्विभागीय मामलों का अविलंब समाधान करे ताकि विकास कार्यों को तेज गति प्रदान की जा सके।

जिलाधिकारी बैठक में अनुपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल जयनगर,कार्यपालक अभियंता पीएचइडी झंझारपुर,डीपीओ योजना से स्पष्टीकरण करने का दिया निर्देश ।जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों सहित आपदा प्रबंधन विभाग की सभी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर अलाव की लगातार व्यवस्था करते रहने का दिया निर्देश।

उच्च न्यायालय में लंबित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर कार्य करने का निर्देश, इसमें थोड़ी भी शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जवाबदेही तय कर होगी कारवाई।

2.डीआरडीए सभाकक्ष में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ अंतर विभागीय समन्वय एवं कार्यालय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक

मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में डीआरडीए सभाकक्ष में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ अंतर विभागीय समन्वय एवं कार्यालय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

जिलाधिकारी ने साप्ताहिक बैठक में अनुपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल जयनगर,कार्यपालक अभियंता पीएचइडी झंझारपुर,डीपीओ योजना से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया।जिला पदाधिकारी ने पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जो भी सामुदायिक भवन जर्जर या मरम्मती की स्थिति में है उसे जल्द से जल्द ठीक करवाए।
सभी सीओ को निर्देश दिया कि शनिवार शाम तक सभी सामुदायिक भवन की स्थिति को मधुबनी फर्स्ट पोर्टल पर अपडेट करें। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि वैसे विभाग जिनकी भवन की स्वीकृति उनके विभाग स्तर से प्राप्त हो गई है उनके भवन हेतु अविलंब भूमि उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग,पथ निर्माण विभाग सहित सभी संबंधित अभियंताओं को निर्देश दिया कि अतिक्रमित सड़कों को चिन्हित करते हुए अतिक्रमणवाद दायर करे। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी के बाद अतिक्रमण के विरुद्ध व्यापक स्तर पर प्रभावकारी अभियान चलाया जाएगा। *जिलाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग,नहर प्रमंडल,लघु सिंचाई,स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन,बाढ़ प्रमंडल आदि विभागों द्वारा भू अर्जन, कार्यालयों एवं योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता,भूमि अतिक्रमण,सीमांकन, एनओसी आदि मामलों को अविलंब समाधान का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि अंतर्विभागीय मामलों का अविलंब समाधान करे ताकि विकास कार्यों को तेज गति प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग भूमि की उपलब्धता,भू-अर्जन आदि मामलों को सीधे मधुबनी फर्स्ट पोर्टल पर डाले ताकि एडीएम राजस्व द्वारा उसपर त्वरित करवाई करते हुए उसका समाधान किया जा सके। विभागीय कार्यवाही के मामलों की समीक्षा के क्रम निर्देश दिया कि निर्धारित अवधि में ही ससमय इसे पूर्ण करे।संचालन पदाधिकारी निर्धारित अवधि के अंदर अपनी रिपोर्ट देना सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी द्वारा इसके अतिरिक्त जिला नीलाम पत्र वाद, जिला स्तरीय जनता दरबार में प्राप्त आवेदन, सी. पी. ग्राम, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों, माननीय उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों, सूचना का अधिकार, मानवाधिकार आदि से संबंधित मामलों की बारी बारी से समीक्ष किया।जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियो को नीलामपत्र के मामलों विशेषकर बड़े बकायेदारों के लंबित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी बड़े राशि वाले कम से कम पाँच मामले का चयन कर उसका निष्पादन करे। नीलाम पत्र वादों में वारंट निर्गत करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की बकायादारों को बकाया राशि भुगतान करने हेतु निर्गत डिमांड नोटिस का निश्चित रूप से तमिल हो गया हो। उन्होंने कहा कि निर्गत वारंट के आलोक में तेजी से त्वरित कार्रवाई हो इसे सुनिश्चित करे सेवांत लाभ की समीक्षा के क्रम में ससमय सेवांत लाभ उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि रिटायर होने वाले कर्मियों से 6 माह पूर्व से ही उनके सेवांत लाभ से संबधित भुगतान के लिए प्रस्ताव स्वीकृति हेतु सक्षम प्राधिकार को भेज दें ताकि सेवा निवृत्ति के दिन ही उन्हें सभी प्रकार के सेवांत लाभों को दिया जा सके।* *मुख्यमंत्री जनता दरबार एवं जिला स्तरीय जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों की निष्पादन की समीक्षा के क्रम में पुलिस, राजस्व,शिक्षा एवं आईसीडीएस में सबसे अधिक आवेदन लंबित पाए गए। जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय से निष्पादन करना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर कार्य करे । इसमें थोड़ी भी शिथिलता या लापरवाही बरदाश्त नही की जाएगी।उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से लंबित रखने वाले पदाधिकारी को स्पष्टीकरण करे।* *जिलाधिकारी ने सभी विभागों को एक सप्ताह के अंदर प्रगति लाने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम शिक्षा,भूअर्जन कार्यालय ,पुलिस विभाग में सबसे अधिक मामले लंबित पाए गए। ।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा सामाजिक सुरक्षा कोषांग से संबंधित राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना,कबीर अंत्येष्टि योजना आदि का भी विस्तृत समीक्षा किय गया। जिलाधिकारी ने हर घर नल का जल योजना के तहत पीएचइडी एवं पंचायती राज द्वारा छूटे हुए वार्डो के लिए नए जलापूर्ति योजना की प्रगति का समीक्षा किया एवं कई आवश्यक निर्देश दिए। पंचायत सरकार भवन,कब्रिस्तान घेराबंदी,महादलित विकास योजना ,मंदिर घेराबंदी आदि का भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों सहित आपदा प्रबंधन विभाग की सभी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर अलाव की लगातार व्यवस्था करते रहने का निर्देश दिया।।
बैठक में डीडीसी, सुमन प्रसाद साह, एडीएम मुकेश रंजन झा, एडीएम आपदा संतोष कुमार,नगर आयुक्त मधुबनी उमेश भारती,जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह,वरीय कोषागार पदाधिकारी कन्हैया लाल गोस्वामी,डीपीआरओ परिमल कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

 

3. SMAM योजना अंतर्गत दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का किया विधिवत शुभारंभ

-जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने SMAM योजना अंतर्गत दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का किया विधिवत शुभारंभ

कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने तथा किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से SMAM (Sub Mission on Agricultural Mechanization) योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का जिलाधिकारी आनंद शर्मा द्वारा संयुक्त कृषि भवन, जिला कृषि कार्यालय, महिनाथपुर, रामपट्टी, मधुबनी के परिसर में विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कृषि यांत्रिकरण मेले में जिले के किसानों द्वारा तरह-तरह के फल, फूल एवं सब्जियों के आकर्षक स्टॉल लगाए गए हैं। साथ ही कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत कृषि यंत्र आपूर्ति करने वाले प्रतिष्ठानों द्वारा आधुनिक एवं उन्नत कृषि यंत्रों की भव्य प्रदर्शनी भी लगाई गई है। मेले में भाग लेकर किसान विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों की कार्यप्रणाली, उपयोगिता एवं अनुदान संबंधी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, जिससे वे नवाचार को अपनाकर कम लागत में अधिक उत्पादन तथा अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने कहा कि आज के समय में वैज्ञानिक कृषि एवं कृषि यंत्रीकरण किसानों के लिए अत्यंत आवश्यक है। आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग से न केवल श्रम और समय की बचत होती है, बल्कि उत्पादन की गुणवत्ता एवं मात्रा में भी उल्लेखनीय वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि यंत्रीकरण को प्रोत्साहित कर रही है और इस प्रकार के मेलों के माध्यम से किसानों को नवीन तकनीकों से सीधे जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने जिले के किसानों से अपील की कि वे परंपरागत खेती के साथ-साथ आधुनिक कृषि तकनीक, यंत्रीकरण एवं वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाएं, जिससे खेती लाभ का व्यवसाय बन सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में प्रतिबद्ध है और इसके लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान कृषि वैज्ञानिकों एवं विभागीय अधिकारियों ने भी कृषि यंत्रीकरण के महत्व, सरकारी योजनाओं, अनुदान की प्रक्रिया तथा उन्नत कृषि तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक,जिला कृषि पदाधिकारी ,जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित कई वरीय पदाधिकारी, कृषिवैज्ञानिक, कृषि यंत्र आपूर्तिकर्ता, बड़ी संख्या में किसान एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

4 .दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का  विधिवत शुभारंभ

-जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का  विधिवत शुभारंभ।

कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने तथा किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से SMAM (Sub Mission on Agricultural Mechanization) योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का जिलाधिकारी आनंद शर्मा द्वारा संयुक्त कृषि भवन, जिला कृषि कार्यालय, महिनाथपुर, रामपट्टी, मधुबनी के परिसर में विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कृषि यांत्रिकरण मेले में जिले के किसानों द्वारा तरह-तरह के फल, फूल एवं सब्जियों के आकर्षक स्टॉल लगाए गए हैं। साथ ही कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत कृषि यंत्र आपूर्ति करने वाले प्रतिष्ठानों द्वारा आधुनिक एवं उन्नत कृषि यंत्रों की भव्य प्रदर्शनी भी लगाई गई है। मेले में भाग लेकर किसान विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों की कार्यप्रणाली, उपयोगिता एवं अनुदान संबंधी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, जिससे वे नवाचार को अपनाकर कम लागत में अधिक उत्पादन तथा अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने कहा कि आज के समय में वैज्ञानिक कृषि एवं कृषि यंत्रीकरण किसानों के लिए अत्यंत आवश्यक है। आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग से न केवल श्रम और समय की बचत होती है, बल्कि उत्पादन की गुणवत्ता एवं मात्रा में भी उल्लेखनीय वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि यंत्रीकरण को प्रोत्साहित कर रही है और इस प्रकार के मेलों के माध्यम से किसानों को नवीन तकनीकों से सीधे जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने जिले के किसानों से अपील की कि वे परंपरागत खेती के साथ-साथ आधुनिक कृषि तकनीक, यंत्रीकरण एवं वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाएं, जिससे खेती लाभ का व्यवसाय बन सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में प्रतिबद्ध है और इसके लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान कृषि वैज्ञानिकों एवं विभागीय अधिकारियों ने भी कृषि यंत्रीकरण के महत्व, सरकारी योजनाओं, अनुदान की प्रक्रिया तथा उन्नत कृषि तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताते चले कि जिला पदाधिकारी द्वारा आज के दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए गरमा का आच्छादन विशेषकर मुंग का आच्छादन 1 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाने हेतु प्रति ग्राम एक प्रगतिशील कृषक का चयन करने के लिए सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया । जिला पदाधिकारी द्वारा जिला में एक चैंपियन किसान जो कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हों का चयन कर जिला एवं राज्य स्तर पर उन्हें प्रशिक्षित करते हुए विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं से आच्छादित करने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया एवं पूरे जिला के प्रत्येक ग्राम से एक चैंपियन किसान के तर्ज पर इकोसिस्टम बनाने हेतु कृषि विभाग के सभी कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु निर्देशित किया ।मेला में लगे विभिन्न स्टॉल्स का भ्रमण के क्रम में मधुमक्खी पालक किसान को FPO बनाने एवं ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग सुधार करने हेतु जिला उद्यान पदाधिकारी को सहयोग करने हेतु निर्देश दिए। आत्मा द्वारा स्थापित 02 FPO के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें और उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किए । जिला पदाधिकारी किसानों को खेतों में पाली नजला कर फसल अवशेष परिवर्तन वाली यंत्रों का उपयोग करने हेतु प्रेरित किए।
फसल अवशेष प्रबंधन के संबंध में जागरुकता फैलाने हेतु सभी कृषि पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित करते हुए फसल अवशेष जलने वाले कृषक की सूचना तुरंत अनुमंडल पदाधिकारी को देने हेतु निर्देशित किया गया । उप निदेशक कृषि अभियंत्रण द्वारा मेला का उद्देश्य, मेला में कृषकों द्वारा यंत्र उठाव, यंत्रों के रख रखाव एवं कृषि यंत्रों के उपयोग पर रीको को बताएगा ।
इस अवसर पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक,जिला कृषि पदाधिकारी ,जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित कई वरीय पदाधिकारी, कृषिवैज्ञानिक, कृषि यंत्र आपूर्तिकर्ता, बड़ी संख्या में किसान एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

5.जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा ने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया।गौरतलब हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में प्रत्येक माह पर ईवीएम वेयर हाउस में रखे हुए ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाना है,इसी क्रम में आज ईवीएम से संबंधित सभी सुरक्षा मानकों की जांच हेतु ,जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया साथ ही वीवीपैट गोदाम के सुरक्षा मानकों की भी जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।उक्त अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर,नोडल पदाधिकारी ईवीएम प्रबंधन कोषांग सह अपर समाहर्ता मधुबनी,उपस्थित रहे।