एसडीपीओ राघव दयाल के प्रकोष्ठ में मासिक क्राइम मीटिंग आयोजन
राजकुमार शर्मा की रिपोर्ट
मधुबनी/जयनगर अनुमंडल के सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ते अपराध पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर रविवार को जयनगर एसडीपीओ राघव दयाल के प्रकोष्ठ में मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में अपराध पर नकेल कसने के लिए कई ठोस कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने यह भी कहा की सरकार के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ ई-साक्ष्य, दर्पण और सीसीएनएस प्रणाली के माध्यम से आपराधिक घटनाओं की गहन जांच की जा रही है। इससे पहले भी पुलिसिंग और यांत्रिक जांच होती थी, लेकिन अब तकनीक के बेहतर उपयोग से जांच और सशक्त हुई है। भारत–नेपाल सीमा पर बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ाई गई है। साथ ही एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी से अपराध में उल्लेखनीय कमी आई है। विशेष रूप से बताया कि शराब तस्करी और अवैध बिक्री के मामलों में कमी दर्ज की गई है। इसके अलावा आपराधिक घटनाओं और लंबित मामलों के निपटारे में भी तेजी आई है। डायल 112 की गाड़ियों की सक्रियता से असामाजिक तत्वों में दहशत का माहौल बना है, जिससे अपराध नियंत्रण में मदद मिल रही है।
क्राइम मीटिंग में जयनगर पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, पुनि सह थाना अध्यक्ष लदनियां अनूप कुमार, जयनगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार, बासोपट्टी थाना अध्यक्ष विकास कुमार तथा देवधा थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

