बिहार

समय का पहिया घूमता है तो इंसान अक्सर उसी स्थान पर पहुंच जाता है जहां से वह चला था

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राम दुलार यादव 

पटना/समय का पहिया घूमता है तो इंसान अक्सर उसी स्थान पर पहुंच जाता है जहां से वह चला था । बिहार के दिग्गज नेता लालू यादव को भी समय का पहिया वहीं पहुंचाने जा रहा है, जहां से उन्होंने अपना संघर्ष और अपनी राजनीति शुरू की थी, लालू यादव पिछले दो दशकों से अपने परिवार के साथ पटना के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड में रह रहे थे।उनको अब यह आवास छोड़ना है. बिहार के पूर्व मख्यमंत्री लालू यादव और उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अब किसी अन्य सरकारी आवास में जाने के बजाय अपने निजी घर में रहना चाहते हैं। उनका निजी आवास पटना के महुआ बाग में बन रहा है। इस महलनुमा विशाल बंगले का निर्माण पूरा होने में अभी कुछ वक्त और लगेगा इसलिए फिलहाल लालू का परिवार पटना के वेटेरिनरी कॉलेज कैंपस के पीछे स्थित अपने पुराने निजी भवन में रहेगा।

लालू यादव का पटना के वेटेरिनरी कॉलेज से बहुत पुराना रिश्ता है. बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया में जन्मे लालू यादव ने अपने गांव में ही प्रारंभिक शिक्षा ली थी।इसके बाद 1960 के दशक और 1970 के दशक के पूर्वार्द्ध में वे पटना में पढ़ रहे थे।पटना में उन्होंने पहले एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई की बाद में पटना यूनिवर्सिटी में पढ़ते रहे।इस दौरान वे अपने बड़े भाई, जो कि वेटरेनिरी कॉलेज में चपरासी थे, के साथ उनके कॉलेज परिसर में स्थित सरकारी आवास में रहते थे। यही वह जगह है जहां रहते हुए लालू यादव का राजनीतिक जीवन शुरू हुआ था। इससे पहले लालू फुलवरिया गांव में अपने माता-पिता के साथ एक झोपड़ी में रहते थे।