बिहारबड़ी खबरे

नेपाली मुद्रा की जब्ती नाका ड्यूटी के दौरान महत्वपूर्ण सफलता

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

मधुबनी/48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के सीमा क्षेत्र में दिनांक 30/12/2025 को रात्रि लगभग 2120 बजे नियमित नाका ड्यूटी के दौरान सीमा चौकी जानकीनगर के कार्यक्षेत्र में नेपाली मुद्रा की बड़ी जब्ती की गई।
यह कार्रवाई सरितागाछी क्षेत्र में, निकटतम सीमा स्तंभ संख्या 277/02 के पास, भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 50 मीटर भारत की ओर की गई। घटना स्थल के निर्देशांक N–26.663111 एवं E–86.039701 हैं। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि उक्त नेपाली मुद्रा भारत से नेपाल की ओर अवैध रूप से ले जाई जा रही थी।
कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को अभिरक्षा में लिया गया, जिनके पास से निम्नलिखित नेपाली मुद्रा बरामद की गई—
₹1000 × 231 = ₹2,31,000/-
₹500 × 1534 = ₹7,67,000/-
कुल बरामद नेपाली मुद्रा : ₹9,98,000/-
अभिरक्षा में लिए गए व्यक्ति से आवश्यक पूछताछ की गई तथा जब्त की गई नेपाली मुद्रा को अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु LCS कस्टम, जयनगर को सुपुर्द किया गया है, जहाँ प्रकरण प्रक्रियाधीन है।