निशानेबाज से विधायक और फिर मंत्री, विभाग भी वही जिसमें माहिर यानि खेल
पटना/निशानेबाज से विधायक और फिर मंत्री, विभाग भी वही जिसमें माहिर यानि खेल स्पोर्ट्स। जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह की कहानी उन युवाओं के लिए है जो सोचते हैं कि सपने कभी सच नहीं होते।
दरअसल सपने सच होते हैं, अगर आप शिद्दत से उसे पूरा करने में जुट जाएं । श्रेयसी सिंह ने भी इस सपने के लिए खुद को 19 साल निशानेबाजी की प्रैक्टिस में तपाया।
राजनीति तो परिवार का हिस्सा ही रही। लेकिन मंत्री बनने की उम्मीद खुद उन्होंने नहीं की थी।सीएम नीतीश कुमार से फरवरी में श्रेयसी सिंह ने एक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स भर मांगा था। लेकिन इसके बदले नीतीश ने चुनाव जीतने के बाद पूरा का पूरा मंत्रालय ही दे दिया।

