देश - विदेशक्राइमबड़ी खबरेबिहार

अनुकंपा नौकरी पाने की चाह पैसों का लालच और जमीन को लेकर विवाद के चलते बेटे ने अपने ही पिता की हत्या

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

अरविंद कुमार यादव की रिपोर्ट 

भोजपुर / छुट्टी पर घर आए झारखंड पुलिस के हवलदार पशुपति नाथ तिवारी की हत्या के पीछे कोई बाहरी अपराधी नहीं, बल्कि उनका इकलौता बेटा ही मास्टरमाइंड निकला। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अनुकंपा नौकरी पाने की चाह, पैसों का लालच और जमीन को लेकर चल रहे विवाद के चलते बेटे ने अपने ही पिता की जान ले ली।

बताया जा रहा है कि हवलदार पशुपति नाथ तिवारी अगले महीने सेवानिवृत्त होने वाले थे, जिससे पिता-पुत्र के बीच तनाव बढ़ गया था। इसी साजिश के तहत बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल साक्ष्य भी बरामद कर लिए गए हैं।