बिहारसंस्कृति

हम संत को मानते हैं शांता को नहीं : मृत्युंजयनाथ गोपाल

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

शुभम प्रकाश की रिपोर्ट

नालन्दा /बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के माननीय अध्यक्ष डा़ रणवीर नंदन के आवाह्न पर सनातन धर्म की मर्यादा का संरक्षण के संदर्भ में आज 25 दिसम्बर को शांता की मानसिकता को दरकिनार कर भारतीय संस्कृति की मर्यादा को प्रतिष्ठित करने के संदर्भ में भारतरत्न पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पं मदनमोहन मालवीय का जन्मदिन प्रखरता दिवस तथा सिक्ख धर्म गुरू गुरूगोविन्द सिंह के पुत्र फतेह सिंह एवं जोरावर सिंह का बलिदान शौर्य दिवस के रूप में आज श्री बिहार धर्मशाला न्यास परिसर में न्यास के उपाध्यक्ष श्री दिनेश पंडित की अगुआई में मनाया गया।
न्यास के सचिव सह नरेंद्र मोदी बिचार मंच (अंतर्राष्ट्रीय संत बौद्धिक मंच) के राष्ट्रीय सचिव श्री मृत्युंजय नाथ गोपाल जी द्वारा सर्वप्रथम न्यास के शिवालय परिसर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के दूत हनुमानजी, पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी, महामना पं मदनमोहन मालवीय जी,एवं गुरू गोविन्द सिंह के दोनों शहीद पुत्रों जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के चित्रों की पुजा अर्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इस अवसर पर न्यास के उपाध्यक्ष श्री दिनेश पंडित, श्री सूनील साव, पंचम कुमार सदस्य श्री इंद्रदेव चौधरी, श्री सूरेश प्रसाद सिंह (बरीय अधिवक्ता), श्री जयंत शर्मा, संतोष सिंह, अंतर्राष्ट्रीय हिंदु परिषद के जिला मंत्री श्री रतन सिंह अखिल विश्व गायत्री परिवार के परिव्राजक श्री मिथिलेश कुमार विधार्थी, सुधीर पटेल ,श्री कृष्ण मुरारी, श्री धर्म प्रकाश,डा़ गौरव कुमार राजू अधिवक्ता,बिनय कुमार पटेल, छोटे बाबा आदि ने भाग लिया।