उत्तर प्रदेश के 10 राज्यसभा सांसद वर्ष 2026 में रिटायर हो जाएंगे
शंकर प्रसाद की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के 10 राज्यसभा सांसद वर्ष 2026 में रिटायर हो जाएंगे। इन सदस्यों के रिटायर होने का सबसे बड़ा असर बहुजन समाज पार्टी पर पड़ने वाला है। राज्यसभा चुनाव का जो समीकरण अभी है, उससे साफ है कि बसपा को अगले साल होने वाले राज्यसभा चुनाव में किसी सीट पर जीत मिलनी संभव नहीं है। ऐसे में 36 साल बाद इस प्रकार का मौका होगा, जब बसपा का कोई प्रतिनिधि उच्च या निचले सदन में नहीं होगा।
लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा को किसी सीट पर जीत नहीं मिली। पार्टी शून्य के आंकड़े पर सिमटी थी
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के बाद बसपा को राज्यसभा में सदस्य भेजने का मौका मिला। अभी बसपा के रामजी गौतम ही हैं, जो संसद के किसी भी सदन में पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं। रामजी गौतम वर्ष 2026 में रिटायर करने वाले हैं। इसके बाद राज्यसभा भी बसपा विहीन हो जाएगी।

