अवकाशोपरांत प्रो. हरिश्चन्द्र यादव व प्रो. सूरज नारायण यादव को दी गई भावभीनी विदाई
न्यूज डेस्क
मधुबनी स्थित देवनारायण यादव काॅलेज के शिक्षक प्रकोष्ठ में बुधवार को काॅलेज के प्राचार्य डाॅ.चन्द्रशेखर प्रसाद की उपस्थिति में सम्मान सह सामूहिक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष अवकाशप्राप्त प्राध्यापक प्रो. हरिश्चन्द्र यादव व मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष अवकाशप्राप्त प्राध्यापक प्रो. सूरज नारायण यादव की भावभीनी विदाई की गई। काॅलेज कर्मियों ने पाग, दोपटा,शाॅल, अंगवस्त्र, फूल माला आदि से सम्मानित किया। प्राचार्य श्री यादव ने कहा कि राष्ट्रनिर्माण का कार्य करते आ रहे इन अवकाशप्राप्त प्राध्यापकों को आध्यात्मिक व नैतिक चिंतन करते हुए समाज सेवा करनी चाहिए। कर्मियों ने अवकाशप्राप्त प्राध्यापकों को सम्मानित करते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की और उनके दीर्घायु होने की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ.चन्द्रशेखर प्रसाद ने की।
मौके पर प्रो. अरुण कुमार, डाॅ. कृष्ण कुमार, प्रो. रामनारायण यादव, प्रो. रामपरीक्षण यादव, प्रो. महेन्द्र यादव, प्रो. सत्यनारायण यादव, प्रो. सुरेश प्रसाद यादव, प्रो. विमल कुमार सिंह, प्रो. उपेंद्र कुमार केसरी, धर्मदेव यादव, धर्मेन्द्र कुमार यादव, मुन्ना ठाकुर, गंगाराम यादव, हरिनारायण यादव, जीबछ यादव समेत सभी कार्यरत कर्मी उपस्थित थे।

