सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी लिखित परीक्षा
नीरज कुमार की रिपोर्ट
पटना/सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी पद के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई जाएगी। इस परीक्षा को चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जाएगा ताकि सभी अभ्यर्थियों के लिए सुचारु, निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके।
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) में उल्लिखित परीक्षा केंद्र, तिथि एवं समय की जानकारी ध्यानपूर्वक जांच लें और निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों।
परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है
प्रथम चरण: 10 एवं 11 जनवरी, 2026
द्वितीय चरण: 12 एवं 13 जनवरी, 2026
तृतीय चरण: 15 एवं 16 जनवरी, 2026
परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार की नवीन सूचना, बदलाव या निर्देश के लिए अभ्यर्थी संबंधित विभाग/आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नज़र बनाए रखें।

