बिहार

ग्रामीण इलाके में सीएनजी खुलने से मील का पत्थर साबित होगा : डॉ० मीसा भारती

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राजकुमार यादव की रिपोर्ट 

बिहटा / ग्रामीण इलाके में सीएनजी फ्लांट खुलना मील का पत्थर साबित होगा। वाहनों में सीएनजी ईंधन के उपयोग से पर्यावरण सुरक्षित, नई रफ्तार एवं उच्च गुणवत्ता बनाएं रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। ये बाते पाटलिपुत्र के सांसद डॉ मीसा भारती ने श्रीकृष्ण एचपी पेटोल पंप कन्हौली, बिहटा में सीएनजी के विधिवत् उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने सीएनजी ईंधन गुणवत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सीएनजी स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल ईंधन हैं।

वाहनों में इसके प्रयोग से वायु प्रदूषण,ग्रीन हाउस गैसे उत्पन्न एवं जलवायु परिवर्तन कम करने में मदद मिलती हैं। सीएनजी के उत्पादन एवं जल संसाधनो पर कम प्रभाव पड़ता हैं। सीएनजी में उच्च ऊर्जा घनत्व होता हैं जो प्रभावी ईंधन बनाता हैं। इसके जलने से धुआं और गंध कम उत्पन्न होता हैं जिससे वायु गुणवता में सुधार तथा वाहन के इंजन में नुकसान नहीं पहुंचता। उन्होंने संचालक अनील कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे सीएनजी मिलने से मील का पत्थर साबित होगा और ग्रामीण क्षेत्र मे उत्साह का माहौल बनेगा। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह लोक लेखा समिति के सभापति भाई वीरेन्द्र ने कहा कि कन्हौली में सीएनजी प्लांट खुल जाने से ईंधन के लिए दूसरे जगह नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने केन्द्र सरकार से बिहार में नेशनल गैस ग्रिड की स्थापना करने की माँग की हैं । बिहार में नेशनल गैस ग्रिड की स्थापना से सीएनजी ईंधन की आपूर्ति सुगम एवं सरल होगा। इसके साथ केन्द्र सरकार सीएनजी पर शुल्क कर में छूट का प्रावधान करे ताकि ग्राहकों को कम कीमत पर सरल तरीके से उपल्ब्ध हो सकें। अध्यक्षीय सम्बोधन में सीएनजी के मालिक अनील कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ग्राहकों को सीएनजी सरल एवं सुगम तरीके से उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता होगी। ग्राहकों को सीएनजी का उपलब्ध समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से किया जायेगा ताकि वाहनों को नई रफ्तार मिले। उक्त अवसर सीएनजी ग्राहकों के बीच जनजागरूकता चलाया गया।

साथ ही प्रथम ग्राहकों सम्मानित किया गया। उपस्थित लोगों में राजद नेत्री आभा लता, प्रखण्ड मुखिया संध के अध्यक्ष अवधेश कुमार राय, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष राजू यादव,पैक्स अध्यक्ष सह फिल्म अभिनेता रोहित राज सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थें।