SSB स्थापना दिवस के दौर में सरविनद कुमार यादव ने प्रथम स्थान लाया
न्यूज डेस्क
मधुबनी/ लदनियां – राजनगर सशस्त्र सीमा बल के 62वें स्थापना दिवस–2025 के अवसर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में “सीमा एकता दौड़ (Border Unity Run)” का भव्य आयोजन किया गया।
इस दौड़ की शुरुआत अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में हुई, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने सक्रिय भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान निम्न प्रमुख अतिथि एवं अधिकारी उपस्थित रहे …
विधायक मीणा कुमारी बाबूबरही मुख्य अतिथि के अध्यक्षता में किया गया ,जिसमें प्रथम विजेता सरविनद कुमार यादव
पिता- हरेराम यादव पुर्व उप मुखिया- कुमरखत पुर्वी पंचायत
ग्राम – महुलिया ने लाया है साथ ही विजेताओं को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
“सीमा एकता दौड़ सीमांत क्षेत्र में स्वास्थ्य, एकजुटता और देशभक्ति को मजबूत करती है। एसएसबी द्वारा किया गया यह सकारात्मक प्रयास युवाओं और समाज को ऊर्जा प्रदान करता है। मैं इस सफल आयोजन के लिए एसएसबी टीम को बधाई देता हूँ।”
कमांडेंट की टिप्पणी
इस आयोजन से एसएसबी और स्थानीय समुदाय के बीच विश्वास और सहयोग का संबंध और अधिक सुदृढ़ हुआ है। युवाओं की बड़ी भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि सीमावर्ती क्षेत्र फिटनेस, जागरूकता और राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्ध है। यह कार्यक्रम अत्यंत प्रेरणादायक और सफल रहा।

