लगभग14 लाख नेपाली करेंसी के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
मधुबनी/लदनिया थाना पुलिस ने कटहा गांव के समीप एक बाइक सवार को 13 लाख 58 हजार 630 नेपाली करेंसी के साथ पकड़े, पुलिस इंसपेक्टर सह थाना अध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि 24 नवम्बर को लदनिया थाना पुलिस एवं एसएसबी के साथ गस्ती मे था। उन्होंन कहा कि लगभग बारह बज गस्ती के क्रम में एक नेपाली युवक बाइक से नेपाल की ओर जा रहा था। पुलिस व एसएसबी जवान को गस्ती देखते ही बाइक मोड़कर नेपाल की भागन लगा। किसी तरह नेपाली करेंसी के साथ पकड़ा गयाबाइक सवार की पहचान नेपाल के सिरहा जिला के श्रीपुर गाविस के मोहम्मद ताहिर जो मो. जुमन का पुत्र है। आरोपी को थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अनूप कुमार कहना है कि कटहा से इंडो नेपाल सीमा पीलर संख्या 255/2 कटहा गांव के निकट 13 लाख 58 हजार 630 सौ नेपाली करेंसी के साथ पकड़ा गया। थाना अध्यक्ष ने कहा कि पकड़ा गया नेपाल इंडिया करेंसी कारोबारी मो. तारिक पिता जुमन के विरुद्ध कांड संख्या- 387/025 अंकित किया गया है। आरोपी मोहम्मद तारिक।

